ट्विटर पर घिरे सिद्धू: CDS बिपिन रावत और दूसरे सैन्य अफसरों को नहीं दी श्रद्धांजलि, फॉलोअर्स बोले- यह पाकिस्तान प्रेम
[ad_1]
चंडीगढ़6 घंटे पहले
हर मुद्दे पर ट्वीट करने वाले पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू ट्विटर पर ही घिर गए। उनके फॉलोअर्स ने सिद्धू को हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए CDS बिपिन रावत और दूसरे सैनिकों को श्रद्धांजलि न देने के मामले पर घेरा। हेलिकॉप्टर क्रैश में एक सैनिक तरनतारन का भी था। फॉलोअर्स ने इसे सिद्धू का पाकिस्तान प्रेम तक बता दिया।
इसकी शुरूआत तब हुई, जब सिद्धू ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी। सिद्धू ने सोनिया गांधी के साथ अपनी फोटो ट्वीट की। इसमें लिखा कि आपको आपकी तरह ही इस विशेष दिन की बधाई। इसके बाद फॉलोअर्स ने सिद्धू की खिंचाई शुरू कर दी।
सिद्धू ने सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई का ट्वीट किया
लोगों का तंज, इमरान-बाजवा ने मना किया होगा
सिद्धू के सोनिया को बर्थडे विश के ट्वीट के नीचे फॉलोवर्स ने ताबड़तोड़ ट्वीट शुरू कर दिए। उन्होंने लिखा कि CDS बिपिन रावत की अकस्मात मृत्यु पर कुछ नहीं बोला या फिर बड़े भाई इमरान और बाजवा ने मना किया है। अंकुर सिंह नाम के फॉलोवर ने लिखा कि इमरान खान के छोटे भाई सिद्धू देश ने आभूषण खोया है लेकिन आपने संवेदना तक व्यक्त नहीं की। एक फॉलोवर ने यहां तक लिया कि इमरान खान का जन्मदिन होता तो अब तक पार्टी चल रही होती।
सिद्धू के ट्वीट के नीचे फालोवर्स के सवाल
सिद्धू पर पाक प्रेम के हमेशा लगे आरोप
पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू पर अक्सर पाकिस्तान प्रेम के आरोप लगते रहे हैं। सिद्धू को लेकर ताजा बवाल तब हुआ, जब उन्होंने करतारपुर कॉरिडोर से जाते वक्त इमरान खान को अपना बड़ा भाई बता दिया था। इससे पहले भी वह पाक आर्मी चीफ कमर बाजवा के गले लगने से विवादों में आए थे। पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह भी सिद्धू के पाकिस्तानी रिश्तों को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। सिद्धू अब भी पाकिस्तान के साथ व्यापार खोलने की वकालत कर रहे हैं।
[ad_2]
Source link