CDS रावत के साथ तरनतारन का जवान भी शहीद: सुरक्षा दस्ते के मेंबर थे दोदे गांव के गुरसेवक सिंह, 14 नवंबर को ही छुट्‌टी से लौटे

CDS रावत के साथ तरनतारन का जवान भी शहीद: सुरक्षा दस्ते के मेंबर थे दोदे गांव के गुरसेवक सिंह, 14 नवंबर को ही छुट्‌टी से लौटे

[ad_1]

अमृतसर8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
CDS रावत के साथ तरनतारन का जवान भी शहीद: सुरक्षा दस्ते के मेंबर थे दोदे गांव के गुरसेवक सिंह, 14 नवंबर को ही छुट्‌टी से लौटे

देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत के बुधवार दोपहर हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में तरनतारन का एक जवान भी शहीद हो गया। इस हादसे में जान गंवाने वाले नायक गुरसेवक सिंह तरनतारन जिले के दोदे गांव के रहने वाले थे। बुधवार दोपहर तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हुए सेना के हेलिकॉप्टर में CDS बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका समेत सेना के 14 लोग सवार थे। इनमें से 13 लोगों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर है।

CDS बिपिन रावत के साथ इस हेलिकॉप्टर में सवार ज्यादातर आर्मी के जवान उनकी सिक्योरिटी टीम के मेंबर थे। तरनतारन के दोदे गांव के गुरसेवक सिंह भी बिपिन रावत के सुरक्षा दस्ते के सदस्य थे। गुरसेवक सिंह आर्मी की 9 पैरा स्पेशल फोर्स यूनिट में तैनात थे।

हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद तमिलनाडु से सेना के अधिकारियों ने बुधवार देर शाम को तरनतारन जिले के खालड़ा थाने के एसएचओ को फोन कर गुरसेवक सिंह के शहीद होने की जानकारी दी। गुरसेवक सिंह का दोदे गांव खालड़ा पुलिस थाने के तहत ही आता है। गुरसेवक सिंह के परिवार में उनके दो भाई गुरबख्श सिंह व जसविंदर सिंह भी हैं जो खेतीबाड़ी करते हैं। उनकी मां का निधन हो चुका है जबकि पिता घर में ही रहते हैं।

परिवार को खुद सेना देगी जानकारी
तरनतारन के एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि आर्मी ने बेशक संबंधित थाने में नायक गुरसेवक सिंह के शहीद होने की जानकारी दे दी है मगर सेना के अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि फिलहाल यह सूचना गुरसेवक सिंह के परिवार या दोदे गांव में किसी को न दी जाए। सेना के अधिकारी खुद परिवार से संपर्क कर उन्हें गुरसेवक सिंह की शहादत की जानकारी देंगे। हालांकि देर शाम तक गुरसेवक सिंह के परिवार को सोशल मीडिया के जरिए उनके शहीद होने की खबर मिल गई।

पत्नी सदमे में, परिवार में दो बेटियां और एक बेटा
गुरसेवक सिंह के शहीद होने की सूचना मिलने के बाद से उनकी पत्नी जसप्रीत कौर सदमे में है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि गुरसेवक सिंह बीती 14 नवंबर को ही छुट्‌टी काटकर ड्यूटी पर वापस गए थे। उनके परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है। गुरसेवक सिंह की बड़ी बेटी सीरत 9 साल और छोटी बेटी गुरलीन 7 साल की है। उनका बेटा फतेह सिंह सिर्फ 3 साल का है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *