संसद का विंटर सेशन: लोकसभा में आज कोरोना पर चर्चा होगी, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने महंगाई पर स्थगन प्रस्ताव भेजा
[ad_1]
- Hindi News
- National
- Parliament Winter Session Fourth Day Updates Lok Sabha Rajya Sabha Opposition Leaders
नई दिल्ली35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर को शुरू हुआ है, जो 23 दिसंबर तक चलेगा।
संसद के विंटर सेशन की शुरुआत काफी हंगामेदार हुई है। राज्यसभा के 12 सांसदों के निलंबन को लेकर विपक्षी नेता भड़के हुए हैं। विपक्ष यह निलंबन रद्द करने की मांग कर रहा है। सत्र का चौथा दिन है। माना जा रहा है कि विपक्ष आज भी इस मामले को दोनों सदनों में उठा सकता है।
लोकसभा में आज कोरोना की स्थिति पर चर्चा होगी। यह चर्चा नियम 193 के तहत होगी। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया देश में महामारी की स्थिति और नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से निपटने को उठाए गए कदमों की जानकारी देंगे। स्वास्थ्य मंत्री आज लोकसभा में नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फॉर्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (अमेंडमेंट) बिल, 2021 भी पेश करेंगे।
तमिलनाडु में बाढ़ को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव
कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया जिसमें तमिलनाडु में भारी बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान पर चर्चा की मांग की गई है। साथ ही बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए 4,626 करोड़ रुपए के बाढ़ राहत पैकेज की घोषणा करने का निर्देश देने की मांग भी रखी गई है।
जाति आधारित जनगणना मामले पर शून्यकाल नोटिस
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने जरूरी वस्तुओं की बढ़ती कीमतों और उच्च मुद्रास्फीति के चलते देश में आम लोगों पर भारी आर्थिक बोझ पर सदन में चर्चा के लिए नियम 267 के तहत कार्य निलंबन नोटिस दिया। वहीं, राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने जाति आधारित जनगणना मामले पर शून्यकाल नोटिस दिया है।
[ad_2]
Source link