जींद का श्याम सुंदर हत्याकांड: 2 लाख के इनामी बदमाश धर्मेंद्र का हाईवोल्टेज ड्रामा, वीडियो लाइव कर परिजनों ने पुलिस को सौंपा, एसपी ने की पुष्टि

जींद का श्याम सुंदर हत्याकांड: 2 लाख के इनामी बदमाश धर्मेंद्र का हाईवोल्टेज ड्रामा, वीडियो लाइव कर परिजनों ने पुलिस को सौंपा, एसपी ने की पुष्टि

[ad_1]

जींद5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जींद का श्याम सुंदर हत्याकांड: 2 लाख के इनामी बदमाश धर्मेंद्र का हाईवोल्टेज ड्रामा, वीडियो लाइव कर परिजनों ने पुलिस को सौंपा, एसपी ने की पुष्टि

दिल्ली में धर्मेंद्र पहलवान को पकड़ कर पुलिस थाने ले जाते परिजन।

हरियाणा के जींद के श्याम सुंदर हत्याकांड में बुधवार को 2 लाख के इनामी बदमाश धर्मेंद्र पहलवान को लेकर दिल्ली के रोहिणी में हाई वाल्टेज ड्रामा हुआ। फेसबुक पर लाइव चले एक वीडियो मे कुछ लोग फरार धर्मेंद्र को पकड़ते दिख रहे हैं और वो खुद को छुड़वाने का प्रयास कर रहा है। बाद में परिजनों ने उसे रोहिणी में पुलिस को सौंप दिया।

कहा जा रहा है परिजन इसको लेकर भयभीत थे कि कहीं पुलिस धर्मेंद्र का इंकाउंटर न कर दे। जींद के एसपी नरेंद्र बिजरानिया ने धर्मेंद्र पहलवान के सरेंडर की पुष्टि की है। जींद पुलिस उसे लेने के लिए दिल्ली रवाना की जा रही है। श्याम सुंदर हत्याकांड में यह दूसरी गिरफ्तारी है। इससे पहले पोकरी खेड़ी के नरेश को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

23 नवंबर को हुई थी वारदात

रोहतक रोड चौड़ी गली में बेखौफ बदमाशों ने 23 नवंबर को श्याम सुंदर और इसके भतीजे हन्नी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी। मौके से पुलिस को 21 राउंड गोलियांे के खोल मिले थे। श्याम को 5 और भतीजे को एक गोली लगी थी। श्याम की मौत हो गई थी, हन्नी को इलाज के बाद छ़ुट्‌टी मिल गई थी।

परिजन धर्मेद्र पहलवान (टोपी पहने) को लेकर जाते हुए।

परिजन धर्मेद्र पहलवान (टोपी पहने) को लेकर जाते हुए।

जींद से हुई गिरफ्तारी

थाना शहर जींद प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि आरोपी नरेश वासी पोकरी खेड़ी को भिवानी रोड जींद से हिरासत में लिया गया। बाद में उसे कोर्ट में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ कर अन्य आरोपियों के छीपने के स्थानों का पता लगाया जाएगा।

मुख्य आरोपी बलजीत फरार

श्याम सुंदर हत्याकांड में एक सप्ताह बाद पहली गिरफ्तारी नरेश की हुई है। मुख्य आरोपियों में इसके गांव पोखरी खेड़ी के बलजीत और धर्मेंद्र पहलवान का नाम है। इनकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 2-2 लाख और पीड़त परिवार की ओर से भी इतनी राशि का इनाम रखा गया है। धर्मेंद्र के बाद बलजीत की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती भरी है। मामले मे 12 आरोपियों के नाम हैं। 10 की अभी गिरफ्तारी होनी है।

FIR में इनके नाम

हनी की ओर से दर्ज केस में धर्मेंद्र पहलवान वासी जाखोदा, बलजीत पोकरी खेड़ी, रोशन पोकरी खेड़ी, संजय उर्फ बत्तख वासी दौलतपुर, जगदीश वासी मनोहरपुर और पहलवान के एक अन्य साथी विजयंत वासी सुभाष नगर जींद के नाम हैं। इनके अलावा भी कई पर मामला दर्ज है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *