पंजाब कैबिनेट की मीटिंग आज: कांग्रेस के कर्ज माफी के वादे पर मंथन; कृषि कानून वापसी से दबाव में चन्नी सरकार

पंजाब कैबिनेट की मीटिंग आज: कांग्रेस के कर्ज माफी के वादे पर मंथन; कृषि कानून वापसी से दबाव में चन्नी सरकार

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • Brainstorming On Congress’s Loan Waiver Promise; Channi Government Under Pressure From Withdrawal Of Agricultural Law

चंडीगढ़25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पंजाब कैबिनेट की मीटिंग आज: कांग्रेस के कर्ज माफी के वादे पर मंथन; कृषि कानून वापसी से दबाव में चन्नी सरकार

CM चन्नी की अगुवाई में कैबिनेट में किसानों को लेकर बड़े फैसले लिए जाएंगे।

केंद्र सरकार के कृषि कानून वापसी के बाद CM चरणजीत चन्नी की सरकार दबाव में आ गई है। घर वापसी के बाद किसान पंजाब की कांग्रेस सरकार को घेर सकते हैं। इसे देखते हुए बुधवार को कैबिनेट की मीटिंग हो रही है।

जिसमें कांग्रेस अपने कर्ज माफी के चुनावी वायदे पर मंथन करेगी। इसके अलावा किसानों से जुड़े दूसरे मुद्दे भी चर्चा में रहेंगे। कुछ दिन पहले सीएम चन्नी ने किसान नेताओं से मीटिंग भी की थी। जिसमें करीब 18 मुद्दों पर सहमति बनी लेकिन वह अभी लागू नहीं हो सकी हैं।

कर्ज माफी पर केंद्र को घसीटने की कोशिश
CM चरणजीत चन्नी भी समझ चुके हैं कि दिल्ली बॉर्डर से वापस लौटते ही किसानों के निशाने पर राज्य की कांग्रेस सरकार होगी। यहां कांग्रेस का 2017 में किया कर्ज माफी का वादा अधूरा है। कुछ दिन पहले सीएम चन्नी ने किसानों से मीटिंग की तो उसमें भी कर्ज माफी पर कोई ठोस भरोसा नहीं दे सके। इसलिए मंगलवार को सीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्‌ठी लिख केंद्र को इसमें घसीटने की कोशिश की। हालांकि पहले सुखबीर बादल और फिर पंजाब भाजपा ने कहा कि यह कांग्रेस का चुनावी वादा है, जिसे केंद्र सरकार क्यों पूरा करे?।

गन्ना किसानों की मांग भी हल नहीं हुई
सीएम चरणजीत चन्नी ने कुछ दिन पहले गन्ना किसानों से मीटिंग की। गन्ना किसान 360 रुपए प्रति क्विंटल रेट मांग रहे थे। जिसमें उनको भरोसा तो मिला लेकिन किसानों के खाते में रुपए नहीं गए। जिसके बाद किसान एकता मोर्चा ने सीएम को चेतावनी भी दी कि अगर यह मसला हल नहीं हुआ तो चंडीगढ़ को भी दिल्ली बॉर्डर बना देंगे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *