पंजाब-दिल्ली के एजुकेशन मॉडल पर घमासान: सिसौदिया बोले- मैदान छोड़ भागे परगट, अब CM चन्नी दें लिस्ट; शिक्षा मंत्री बोले- मेरा लिखा नहीं समझे
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- Sisodia Said – Pargat Ran Away From The Field, Now Give CM Channi The List; Education Minister Said Do Not Understand My Writing
चंडीगढ़44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
परगट सिंह और मनीष सिसौदिया
विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब और दिल्ली के एजुकेशन मॉडल पर घमासान मच गया है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने कहा कि पंजाब के शिक्षा मंत्री परगट सिंह मैदान छोड़ भाग गए हैं। उन्होंने अब CM चरणजीत चन्नी को कहा कि वे 250 स्कूलों की लिस्ट जारी करें ताकि दिल्ली और पंजाब के स्कूलों की तुलना कर सकें। हालांकि परगट सिंह ने कहा कि सिसौदिया उनकी चुनौती को ढंग से नहीं समझे।
परगट सिंह ने ही सिसौदिया की चुनौती कबूल की थी। सिसौदिया ने 10 स्कूलों की तुलना के लिए कहा था तो परगट ने 250 की लिस्ट मांगी। रविवार को सिसौदिया ने यह लिस्ट जारी कर दी। उन्होंने परगट को कहा कि वह भी शाम तक लिस्ट जारी करें। हालांकि परगट ने कोई लिस्ट जारी नहीं की।
परगट बोले- सिर्फ नाम नहीं, स्कूलों के बारे में पूरी जानकारी देनी चाहिए थी
परगट सिंह ने कहा कि सिसौदिया को जवाब देने की इतनी जल्दी थी कि उन्होंने जो लिखा था, उसे समझ नहीं पाए। उन्होंने कहा था कि नेशनल परफार्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स के आधार पर करेंगे। सिसौदिया को लिस्ट में स्टूडेंट्स की गिनती, पक्के टीचर और खाली पद, दसवीं के नतीजे और प्रिंसिपल के नाम भी देने चाहिए थे। उन्हें 2013-14 से 2019-20 के आंकड़े देने चाहिए थे ताकि सारी तस्वीर स्पष्ट हो सके। परगट ने कहा कि प्रिंसिपल नहीं तो किसे ट्रेनिंग पर भेज रहे। जब नया स्कूल नहीं बनाया तो वे बुनियादी ढांचे की क्या बात कर रहे हैं।
सिद्धू का केजरीवाल पर हमला:कहा- दिल्ली सरकार में महिला मंत्री क्यों नहीं; 1000 का लॉलीपॉप मत बांटो
[ad_2]
Source link