कर्नाटक के मेडिकल कॉलेज में 99 और कोरोना पॉजिटिव: फ्रेशर्स पार्टी से फैला था कोरोना, 1822 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी
[ad_1]
- Hindi News
- National
- Karnataka College Coronavirus Cases Update; Students And Teacher Test Positive For Covid 19
बेंगलुरु5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कर्नाटक के धारवाड़ मेडिकल कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव स्टूडेंट्स और स्टॉफ की संख्या शनिवार को बढ़कर 281 हो गई है। यहां शनिवार को 99 स्टूडेंट्स पाजिटिव मिलें हैं। शुक्रवार को 116 टीचर और स्टूडेंट्स संक्रमित पाए गए थे। वहीं, गुरुवार को संक्रमितों की कुल संख्या 182 थी।
2 दिन पहले बुधवार को यहां 66 मेडिकल स्टूडेंट संक्रमित मिले थे। जिसके बाद बड़ी संख्या में टेस्ट कराए गए। धारवाड़ के DM नितेश पाटिल ने कहा- अभी 1822 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी है। यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।
500 मीटर के दायरे में शिक्षण संस्थानों बंद
संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कालेज के 500 मीटर के दायरे में मौजूद सभी शिक्षण संस्थानों में रविवार तक छुट्टी कर दी गई है। DM नितेश पाटिल ने कहा है कि कालेज कैंपस में मौजूद करीब 3 हजार लोगों के एंटीजन और RT- PCR टेस्ट किए जा रहे हैं। कालेज प्रशासन को कैंपस में किसी भी शख्स के आने- जाने पर रोक लगाने को कहा गया है। लोगों को इलाज करा रहे स्टूडेंट्स से मिलने की भी अनुमति नहीं है।
सभी संक्रमित फुली वैक्सीनेटेड
कॉलेज के हेल्थ ऑफिसर्स ने कहा कि 17 नवंबर को कालेज में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन हुआ था, उससे ही कोरोना फैला होगा। हालांकि, सभी संक्रमितों के फुली वैक्सीनेटेड होने की वजह से कोई गंभीर केस नहीं मिला है। सभी संक्रमितों को क्वारैंटाइन कर इलाज किया जा रहा है।
कर्नाटक में कोरोना
कर्नाटक में शुक्रवार को 402 नए कोरोना केस और 6 मौतें दर्ज की गईं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में संक्रमण के 6,611 सक्रिय मामले हैं। कर्नाटक ने महामारी की शुरुआत के बाद से कुल 29.94 लाख केस दर्ज किए हैं।
कर्नाटक में शुक्रवार को 402 कोरोना के नए केस दर्ज किए गए।
वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटों में 277 लोग ठीक हुए हैं। शुक्रवार बेंगलुरु शहर, दक्षिण कन्नड़, धारवाड़, हसन, कोडागु और रायचूर में एक- एक मौतों को मिलाकर कुल 6 मौतें दर्ज की गई है।
देश में तेजी से फैल रहा कोरोना
देश में कोरोना का संक्रमण फिर से चिंताजनक हालात पैदा कर रहा है। 10 बड़े राज्यों में पिछले 30 दिन में 2400 स्टूडेंट कोरोना संक्रमित हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 1700 स्टूडेंट महाराष्ट्र के हैं। संक्रमित होने वाले ज्यादातर छात्र शादी-पार्टियों में या तो खुद शामिल हुए थे, या उनके परिजन किसी कार्यक्रम से लौटे थे।
[ad_2]
Source link