गहलोत की नई टीम तैयार: 11 कैबिनेट और 4 नए राज्यमंत्री शपथ लेंगे; पायलट खेमे से 4 मंत्री, 3 राज्यमंत्री प्रमोट

गहलोत की नई टीम तैयार: 11 कैबिनेट और 4 नए राज्यमंत्री शपथ लेंगे; पायलट खेमे से 4 मंत्री, 3 राज्यमंत्री प्रमोट

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Rajasthan Cabinet Reshuffle Formula; Ashok Gehlot | 12 Ministers Seats In Vacants In Ashok Gehlot Cabinet

जयपुर5 घंटे पहलेलेखक: गोवर्धन चौधरी

गहलोत कैबिनेट में रविवार को बड़ा फेरबदल होगा। 11 कैबिनेट और 4 नए राज्यमंत्री शपथ लेंगे। 4 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा। इससे पहले गहलोत कैबिनेट के सभी मंत्रियों के इस्तीफे लिए गए, जिनमें से रघु शर्मा, हरीश चौधरी, गोविंद सिंह डोटासरा के इस्तीफे मंजूर किए गए। नए मंत्रियों के नाम तय हो गए हैं। पायलट खेमे से 4 मंत्री बने हैं। 3 राज्यमंत्रियों को प्रमोट कर कैबिनेट मंत्री बनाया है।

कुल 15 मंत्री बनेंगे
11 कैबिनेट मंत्री :
हेमाराम चौधरी, महेंद्रजीत सिंह मालवीय,रामलाल जाट, महेश जोशी, विश्वेंद्र सिंह, रमेश मीणा, ममता भूपेश, भजनलाल जाटव,टीकाराम जूली, गोविंद मेघवाल, शकुंतला रावत।
4 राज्यमंत्री: जाहिदा, बृजेंद्र ओला, राजेंद्र गुढा और मुरारीलाल मीणा

अभी पहले फेज में केवल इन तीन मंत्रियों को ही ड्रॉप किया जाएगा। रविवार को शाम 4 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। रविवार दोपहर 2 बजे सभी मंत्रियों को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर बुलाया है, वहां से सभी राजभवन जाएंगे।मंत्री बनने वाले नए विधायकों को आज रात ही फोन करके सूचना दे दी है। शनिवार शाम को सीएम निवास पर हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में सभी मंत्रियों से इस्तीफे लिए गए।जिन मंत्रियों को हटाया है, केवल उन्हीं 3 के इस्तीफे स्वीकार किए गए हैं।

मंत्रियों के विभागों में भारी फेरबदल
मंत्रियों के विभागों में भारी फेरबदल होना तय माना जा रहा है। कुछ मंत्रियों को छोड़ ज्यादातर के विभाग बदले जाएंगे। मंत्रियों के विभाग भी कांग्रेस हाईकमान के स्तर पर ही तय होकर आए हैं, जिनके बारे में फैसला शपथ ग्रहण समारोह के बाद होगा।

7 पॉइंट्स में जानिए कैसा हो सकता है नया मंत्रिमंडल…

1. डोटासरा और हरीश की जगह जाट और रघु की जगह ब्राह्मण चेहरे को ही मौका
गोविंद सिंह डोटासरा, हरीश चौधरी और रघु शर्मा की जगह नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह दी है। दो जाट और एक ब्राह्मण चेहरे को मौका दिया है। डोटासरा और हरीश चौधरी की जगह जाट चेहरों के तौर पर रामलाल जाट, बृजेंद्र सिंह ओला, हेमाराम चौधरी को मौका दिया है।

रघु शर्मा की जगह महेश जोशी को बनाया है। हेमाराम, रामलाल जाट और ओला पहले भी गहलोत के साथ मंत्री रह चुके हैं। महेश जोशी गहलोत के शुरू से ही बहुत नजदीक माने जाते हैं और अभी सरकारी मुख्य सचेतक हैं।

2. बसपा से कांग्रेस में आने वालों में गुढ़ा मंत्री बने
बसपा से कांग्रेस में आने वालों में राजेंद्र सिंह गुढ़ा काे राज्य मंत्री बनाया है। बसपा से कांग्रेस में शामिल होने वाले छह विधायक ही दावेदारी कर रहे थे, लेकिन बाकी पांच को संसदीय सचिव बनाकर या राजनीतिक नियुक्तियां देकर संतुष्ट किया जा सकता है।

3. मास्टर भंवरलाल की जगह दलित वर्ग से ममता भूपेश, टीकाराम जूली प्रमोट, गोविंद नए चेहरे
मास्टर भंवरलाल मेघवाल के निधन के बाद गहलोत सरकार में कोई दलित कैबिनेट मंत्री नहीं है। मास्टर भंवरलाल मेघवाल की जगह दो दलित राज्य मंत्रियों को प्रमोट किया है। गोविंद मेघवाल को कैबिनेट मंत्री बनाया है। गोविंद मेघवाल वसुंधरा राजे के पहले कार्यकाल में संसदीय सचिव रह चुके हैं, बाद में वे बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आ गए।

4. आदिवासी क्षेत्र से मालवीय
आदिवासी चेहरों के तौर पर महेंद्रजीत मालवीय को मंत्री बनाया है। मालवीय पहले भी मंत्री रह चुके हैं। मालवीय की पत्नी जिला प्रमुख हैं।

5. अल्पसंख्यक वर्ग से जाहिदा, गुर्जर समाज से शकुंतला
अल्पसंख्यक वर्ग से जाहिदा को राज्य मंत्री बनाया है। गुर्जर चेहरे के तौर पर शकुंतला रावत को मंत्री बनाया है। कांग्रेस की अंदरूनी सियासत के लिहाज से गुर्जर चेहरों को मौका मिलने की पूरी संभावना थी। जाहिदा खान पहले संसदीय सचिव रह चुकी हैं। डॉ. जितेंद्र गहलोत के पिछले कार्यकाल में ऊर्जा मंत्री रह चुके हैं।

राजस्थान में तीन मंत्रियों ने दिए इस्तीफे:डोटासरा, रघु शर्मा और हरीश चौधरी ने कांग्रेस अध्यक्ष को लिखा पत्र, जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार

6. पायलट कैंप से 4 से 5 मंत्री बनने की संभावना
सचिन पायलट कैंप से 4 से 5 मंत्री बनने की संभावना है। पायलट कैंप से मुरारीलाल मीणा, दीपेंद्र सिंह शेखावत, बृजेंद्र सिंह ओला, हेमाराम चौधरी, रमेश मीणा में से मंत्री बनने की संभावना है।

7. 13 जिलों से कोई मंत्री नहीं, इन जिलों से भी मंत्री बनेंगे
गहलोत सरकार में 13 जिलों से फिलहाल कोई मंत्री नहीं है। उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सिरोही, धौलपुर, टोंक, सवाई माधोपुर और करौली जिलों से अभी एक भी मंत्री नहीं है। इन जिलों से मंत्रिमंडल में जगह दी जानी है।

मंत्रिमंडल फेरबदल का फॉर्मूला तैयार:मंत्री बनने के लिए दावेदारों की लंबी कतार, सियासी बैलेंस पर फोकस, दो पद वाले तीन मंत्रियों का बाहर होना तय

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *