नवजोत सिद्धू का पाकिस्तान प्रेम: करतारपुर से लौटकर बोले- भारत-पाकिस्तान बॉर्डर खोला जाए; पंजाब में सियासी बवाल शुरू
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- Ruckus In Punjab Due To Sidhu’s Visit To Pakistan, BJP Furious For Calling Imran As Elder Brother; Amarinder Also Expressed His Opposition
चंडीगढ़11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान से लौटकर डेरा बाबा नानक में पत्रकारों से बात करते सिद्धू।
करतारपुर साहिब के दर्शन के लौटे पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू का खूब पाकिस्तान प्रेम छलका। डेरा बाबा नानक पहुंचकर सिद्धू ने कहा कि दोनों देशों के बीच बॉर्डर खोले जाने चाहिए। यहां व्यापार होना चाहिए। व्यापारियों को 2100 किमी दूर मुद्रा पोर्ट क्यों जाना पड़े, वे यहीं आपस में व्यापार कर सकते हैं। सिद्धू के पाक प्रेम से अब पंजाब में सियासी बवाल मचने लगा है। सबसे पहले भाजपा ने सिद्धू के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि वे कांग्रेस की सोच को बता रहे हैं। इसीलिए वे पाक पीएम इमरान खान का गुणगान कर रहे हैं।
पाकिस्तानी बग्गी में कोई बात सुनकर सिद्धू ने उसे चलाने वाले को इस तरह गले लगाया
पाकिस्तान की हवाओं में खुशियां, दीवारों पर हों खिड़की दरवाजे
सिद्धू ने कहा कि नवजोत सिद्धू ने कहा कि पाकिस्तान की हवाओं में खुशियां हैं। हर व्यक्ति उस धरती पर एक मुस्कान लेकर जा रहा है। ऐसा लगता है कि वहां कोई नया सूर्य उदय हुआ है। कॉरिडोर खोलने का मैं शुक्रिया करता हूं। सिद्धू ने कॉरिडोर खोलने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और पाक पीएम इमरान खान की कोशिशों को जरूर सराहा। सिद्धू ने कहा कि भारत-पाक के बीच खड़ी दीवारों पर खिड़की-दरवाजे होने चाहिए। इनसे दोस्ती और प्यार आता-जाता रहे। हमारा मेलजोल हो और व्यापार भी चले।
करतारपुर साहिब दर्शन के लिए जाते सिद्धू
बॉर्डर हमारी किस्मत पर लगा ताला, भारत-पाक मैच कैसे हो रहे
जिंदगी बदलने के लिए हमारी किस्मत पर लगे ताले खुलने चाहिए। पंजाब की जिंदगी बदलनी है तो हमें यह कारोबार खोलना होगा। सिद्धू ने कहा कि बंटवारे के वक्त 10 लाख लोगों की मारकाट हुई। हमारा सभ्याचार पहरावा, खान-पान और बोली एक है। इसलिए हमें आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने पूछा कि जब भारत-पाक का मैच होता है तो वो किसके तहत है। उसमें हाथ मिलाए जाते हैं, गले मिलते हैं और बधाई देते हैं। इसी तरह बाकी चीजें भी होनी चाहिए।
भाजपा नेता हरजीत ग्रेवाल
सिख दंगों के आरोपियों के खिलाफ क्यों नहीं बोलते सिद्धू : भाजपा
उन्होंने सिद्धू को कहा कि अगर उनके मन श्री गुरुनानक देव जी के लिए श्रद्धा और खालसा पंथ के लिए सत्कार है तो वे सिख दंगों के आरोपी जगदीश टाइटलर और कमलनाथ को हटाने की मांग क्यों नहीं करते। उन्हें कांग्रेस ने क्यों अहम पदों पर बिठा रखा है। सिद्धू ने उनके खिलाफ आज तक कोई बयान क्यों नहीं दिया।
कैप्टन अमरिंदर सिंह
कैप्टन ने बताया था एंटी नेशनल
नवजोत सिद्धू के पाक प्रेम को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह भी खुलकर सामने आते रहे हैं। उन्होंने सिद्धू को एंटी नेशनल करार देते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा कहा था। अमरिंदर का कहना था कि जो पाक आर्मी चीफ बॉर्डर पर हमारे जवानों को शहीद करवाता है, सिद्धू उससे गले मिलते हैं।
अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल
सिख दंगों को लेकर अकाली दल भी मुखर
पंजाब में सिख दंगों को लेकर अकाली दल भी मुखर होकर विरोध करता रहा है। अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल इसके खिलाफ पंजाब विधानसभा में प्रस्ताव लाने की भी मांग करते रहे। वहीं, टाइटलर को दिल्ली कांग्रेस का स्थायी सदस्य बनाने को लेकर भी अकाली दल ने मोर्चा खोला हुआ है। ऐसे समय में सिद्धू के पाकिस्तान प्रेम को देख अकाली दल भी मोर्चा खोलने जा रहा है।
[ad_2]
Source link