भास्कर LIVE अपडेट्स: मोदी सुबह 9 बजे ‘सिडनी संवाद’ को संबोधित करेंगे, ऑस्ट्रेलिया के PM और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे भी शामिल होंगे
[ad_1]
- Hindi News
- National
- Breaking News LIVE Updates | Rajasthan Delhi Uttar Pradesh Maharashtra Mumbai News | Coronavirus Vaccine Today | Himachal Pradesh
11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘सिडनी संवाद’ में ‘भारत में प्रौद्योगिकी विकास और क्रांति’ विषय पर संबोधित करेंगे। ‘सिडनी संवाद’ 17 से 19 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है। यह ‘ऑस्ट्रेलियन स्ट्रैटेजिक पॉलिसी इंस्टीट्यूट’ की एक पहल है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री 18 नवंबर को सुबह लगभग 9 बजे ‘सिडनी संवाद’ में अपनी बात रखेंगे।
प्रधानमंत्री भारत में ‘प्रौद्योगिकी विकास और क्रांति’ थीम पर अपने विचार रखेंगे। उनके संबोधन से पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन उद्घाटन भाषण देंगे। मोदी ने ट्वीट किया, ‘बृहस्पतिवार सुबह करीब नौ बजे सिडनी संवाद को संबोधित करूंगा। यह मंच प्रौद्योगिकी के नए मार्ग और धरती की भलाई के लिए कैसे उनका लाभ उठाया जा सकता है, इस पर केंद्रित है।’
‘सिडनी संवाद’ दरअसल राजनेताओं, उद्योग क्षेत्र की हस्तियों और शासन प्रमुखों को व्यापक चर्चा करने, नए विचार सृजित करने और उभरती व महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों से उत्पन्न अवसरों एवं चुनौतियों की सामान्य समझ विकसित करने की दिशा में काम करने के लिए एक मंच पर लाएगा। ‘सिडनी संवाद’ में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे भी अपनी बात रखेंगे।
आज के प्रमुख इवेंट्स…
1. चीन सीमा पर जाएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रेजांग ला युद्ध स्मारक का करेंगे उद्घाटन। 2. दिल्ली दंगा मामले में फेसबुक के अधिकारी होंगे दिल्ली विधानसभा की कमेटी के सामने पेश।
[ad_2]
Source link