फेक न्यूज एक्सपोज: कंगना के बयान पर ब्रिटेन की महारानी का पोस्टर वायरल, लिखा- हमने भीख में सिर्फ पेंशन दी थी, आजादी नहीं? जानिए इसकी सच्चाई

फेक न्यूज एक्सपोज: कंगना के बयान पर ब्रिटेन की महारानी का पोस्टर वायरल, लिखा- हमने भीख में सिर्फ पेंशन दी थी, आजादी नहीं? जानिए इसकी सच्चाई

[ad_1]

  • Hindi News
  • No fake news
  • On Kangana’s Controversial Statement, The Queen Of Britain Said We Only Gave Pension In Begging, Not Freedom? Know Its Truth

6 घंटे पहले

क्या हो रहा है वायरल: एक्ट्रेस कंगना रनोट ने पिछले दिनों देश की आजादी को लेकर एक विवादित बयान दिया था। कंगना ने एक नेशनल मीडिया नेटवर्क की सालाना समिट में स्वतंत्रता संग्राम को याद करते हुए कहा… ये लोग जानते थे कि खून बहेगा, लेकिन यह हिंदुस्तानी खून नहीं होना चाहिए। वे इसे जानते थे। बेशक, उन्हें एक पुरस्कार दिया जाना चाहिए। वह आजादी नहीं थी, वो भीख थी। हमें 2014 में असली आजादी मिली है।

अब कंगना के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ II के बिलबोर्ड की फोटो वायरल हो रही है। फोटो में महारानी एलिजाबेथ की फोटो के साथ लिखा है, हमने भीख में सिर्फ पेंशन दी थी, आजादी नहीं। दरअसल,

इस फोटो को कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है।

महारानी एलिजाबेथ के बिलबोर्ड की ये फोटो फेसबुक पर भी जमकर वायरल हो रही है।

और सच क्या है?

  • सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही फोटो का सच एक साल से ज्यादा पुराना है। इसकी ऑरिजनल फोटो कई न्यूज वेबसाइट पर मौजूद है।
  • दरअसल, ब्रिटेन में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने अप्रैल, 2020 में महामारी के बीच देशवासियों से एक संदेश साझा किया था।
  • बिलबोर्ड पर उनके संदेश में लिखा था, ‘हम हमेशा अपने दोस्तों के रहेंगे, हम हमेशा अपने परिवारों के लिए रहेंगे, हम फिर मिलेंगे ‘।

  • महारानी के संदेश वाले बिलबोर्ड की फोटो को बीबीसी लंदन ने 8 अप्रैल, 2020 को सोशल मीडिया पर शेयर किया था।
  • महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के बिलबोर्ड की ये फोटो पहले भी सोशल मीडिया पर एडिट कर गलत दावे के साथ शेयर की गई थी।
  • इससे पहले भी भास्कर की फैक्ट चेक टीम ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के बिलबोर्ड की फोटो का सच अपनी खबर में बताया था।
  • साफ है कि सोशल मीडिया पर ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के बिलबोर्ड की फोटो को एडिट कर शेयर किया जा रहा है। ये फोटो पूरी तरह फेक है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *