ड्रग्स केस में 25 करोड़ की घूस का आरोप: NCB की विजलेंस टीम की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, जांच में समीर वानखेड़े समेत 12 लोग रडार पर

ड्रग्स केस में 25 करोड़ की घूस का आरोप: NCB की विजलेंस टीम की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, जांच में समीर वानखेड़े समेत 12 लोग रडार पर

[ad_1]

मुंबईएक मिनट पहलेलेखक: मनीषा भल्ला

  • कॉपी लिंक
ड्रग्स केस में 25 करोड़ की घूस का आरोप: NCB की विजलेंस टीम की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, जांच में समीर वानखेड़े समेत 12 लोग रडार पर

एनसीबी के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह के नेतृत्व में यह जांच चल रही है।

क्रूज ड्रग्स केस में स्वतंत्र गवाह रहे प्रभाकर सइल के 25 करोड़ की रिश्वतखोरी का आरोप लगाने के बाद इस केस में NCB की विजलेंस टीम की एंट्री हो गई है। प्रभाकर ने कुछ स्वतंत्र गवाहों और NCB के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एनसीबी के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह के नेतृत्व में जांच कर रही 7 सदस्यों की टीम जल्द NCB मुख्यालय को एक डिटेल्ड रिपोर्ट सौंपेगी।

इस रिपोर्ट से पहले NCB की विजलेंस टीम प्रेस कॉन्फ्रेस कर अब तक हुई जांच के बारे में बता रही है। सूत्रों के मुताबिक, रिश्वतखोरी के एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की विजलेंस टीम को वानखेड़े की टीम द्वारा 2 अक्टूबर को मुंबई तट के पास क्रूज जहाज कॉर्डेलिया पर की गई रेड में कई खामियां मिली हैं।

विजलेंस टीम की रडार पर हैं यह 12 लोग

  1. समीर वानखेड़े
  2. किरण गोसावी
  3. प्रभाकर सइल
  4. पूजा ददलानी
  5. सैम डिसूजा
  6. सुनील पाटिल
  7. मनीष भानुशाली
  8. मोहित कंबोज
  9. विजय पगारे
  10. काशिफ खान
  11. रंजीत सिंह बिंद्रा
  12. मयूर गुले
  13. असलम शेख

इन बड़े चेहरों से नहीं हुई पूछताछ
रिश्वतखोरी का आरोप लगाने वाले प्रभाकर सइल ने आरोप लगाया था कि NCB ऑफिस में उसने किरण गोसावी को शाहरुख के स्टाफ से 25 करोड़ की डील करते हुए सुना था। यह डील 18 करोड़ में फाइनल हुई थी। इसके बाद शाहरुख के स्टाफ की ओर से 50 लाख रुपए भेजे भी गए थे। हालांकि, वह डील फाइनल नहीं हो सकी। प्रभाकर ने इस डील में सैम डिसूजा को भी अहम किरदार कहा था। हालंकि, NCB की विजलेंस विंग आर्यन खान, शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी और इस केस के सबसे विवादित चेहरे किरण गोसावी से पूछताछ नहीं की है।

टीम ने कुछ दिन पहले नवाब मलिक के दामाद समीर खान केस के आईओ आशीष रंजन से दिल्ली हेडक्वार्टर में लगातार 2 दिन की पूछताछ में लगभग 200 से ज्यादा सवाल पूछे थे। सारे सवाल समीर वानखेड़े और उनकी जांच के बारे में ही पूछे गए थे। वहीं, आर्यन केस में आईओ रहे वीवी सिंह का बयान भी दर्ज किया गया है। उनके क्रूज में ड्रग पार्टी की जानकारी होने से लेकर वसूली के आरोपों पर सवाल किए गए थे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *