कांग्रेस में जाएंगी AAP की रूबी: इस्तीफे से पहले CM चन्नी, सिद्धू और चौधरी से की थी मुलाकात; टिकट कन्फर्म होने के बाद छोड़ी पार्टी

कांग्रेस में जाएंगी AAP की रूबी: इस्तीफे से पहले CM चन्नी, सिद्धू और चौधरी से की थी मुलाकात; टिकट कन्फर्म होने के बाद छोड़ी पार्टी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • AAP’s Ruby To Join Congress, Met CM Channi, Sidhu And Chaudhary Before Resigning; Left Party After Ticket Confirmation

चंडीगढ़23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
कांग्रेस में जाएंगी AAP की रूबी: इस्तीफे से पहले CM चन्नी, सिद्धू और चौधरी से की थी मुलाकात; टिकट कन्फर्म होने के बाद छोड़ी पार्टी

आम आदमी पार्टी छोड़ने वाली विधायक रूपिंदर कौर रूबी।

आम आदमी पार्टी (AAP) से इस्तीफा देने वाली विधायक रूपिंदर कौर रूबी कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं। मंगलवार देर रात इस्तीफा देने से पहले उन्होंने CM चरणजीत चन्नी, पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू और कांग्रेस इंचार्ज हरीश चौधरी से मुलाकात की थी। सारी बातचीत होने के बाद ही उन्होंने रात को सोशल मीडिया पर अपना इस्तीफा पोस्ट कर दिया।

बठिंडा देहाती से विधायक रूबी भगवंत मान को लेकर चर्चा में रहीं। वह लगातार संगरूर से सांसद भगवंत मान को CM चेहरा घोषित करने की मांग करती रहीं। सूत्रों की मानें तो उनकी इसी खुली बयानबाजी की वजह से पार्टी भी नाराज चल रही थी। रूबी ने यहां तक कह दिया था कि अगर भगवंत मान नहीं तो फिर अरविंद केजरीवाल ही पंजाब में सीएम चेहरा बचते हैं।

गवर्नर के रेस्ट हाउस में आधे घंटे हुई थी मुलाकात

आप विधायक रूपिंदर कौर रूबी मंगलवार दोपहर को करीब ढाई बजे चंडीगढ़ पहुंची थीं। यहां उस वक्त कैबिनेट की मीटिंग से पहले सीएम चन्नी और सिद्धू की मीटिंग चल रही थी। जिसमें पंजाब इंचार्ज हरीश चौधरी भी शामिल थे। वहीं रूबी की करीब आधा घंटा मुलाकात हुई। उसके बाद से ही स्पष्ट लग रहा था कि मौजूदा विधायक होने की वजह से टिकट कन्फर्म होने के बाद उन्होंने वापस लौटकर अपना इस्तीफा वापस दे दिया।

‘आप’ विधायक रुपिंदर कौर रूबी का इस्तीफा:ट्वीट करके दी जानकारी, पार्टी छोड़ने वाली छठी MLA; सोच- भगवंत मान से ऊपर कोई नेता नहीं

पहले भी 5 MLA छोड़ चुके पार्टी

रूपिंदर कौर रूबी आम आदमी पार्टी छोड़ने वाली छठी MLA हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी को छोड़कर सुखपाल सिंह खैहरा, पिरमल सिंह खालसा और जगदेव सिंह कमालू कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। जैतो से विधायक बलदेव सिंह और एचएस फूलका ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *