मॉर्निंग न्यूज पॉडकास्ट: वर्ल्ड कप के झटके के बाद टीम इंडिया में बड़े बदलाव, पहली बार डॉक्टरों ने क्लाइमेट चेंज को माना बीमारी की वजह
[ad_1]
- Hindi News
- National
- Rohit Sharma Virat Kohli | Dainik Bhaskar News Headlines; Rohit Sharma Named Captain Of Indias T20 Squad, Canada Woman Diagnosed As Suffering From Climate Change
8 मिनट पहले
नमस्कार,
आज बुधवार है, तारीख 10 नवंबर, कार्तिक मास, शुक्ल पक्ष और षष्ठी तिथि
सबसे पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर
- महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसमें वे अंडरवर्ल्ड कनेक्शन पर बड़ा खुलासा करेंगे।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल के साथ मीटिंग करेंगे। इसमें अर्थव्यवस्था और कोरोना के खतरे पर बात हो सकती है।
- अफगानिस्तान के हालात पर दिल्ली में मीटिंग होंगी। इसमें चीन, रूस, ईरान के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर हिस्सा लेंगे।
- T-20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होगा।
अब कल की प्रमुख खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी
1. न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित को टी-20 टीम की कप्तानी, विराट को आराम
न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से शुरू हो रही 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। रोहित शर्मा टीम के कप्तान और केएल राहुल उपकप्तान होंगे। ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर, तेज गेंदबाज आवेश खान और हर्षल पटेल को पहली बार भारतीय टीम में मौका दिया गया है। हार्दिक पंड्या को जगह नहीं मिली है। विराट कोहली को भी आराम दिया गया है।
पढ़ें पूरी खबर…
2. कर्नाटक की ट्रांसजेंडर फोक डांसर मंजम्मा जोगती को पद्म श्री
ट्रांसजेंडर फोक डांसर मंजम्मा जोगती को इस बार पद्म श्री पुरस्कार मिला है। कई लोगों के लिए प्रेरणा बन चुकीं मंजम्मा कर्नाटक जनपद अकादमी की पहली ट्रांसजेंडर अध्यक्ष भी हैं। उनसे पहले इस पद पर सिर्फ पुरुष चुने जाते थे। पद्म श्री पुरस्कार लेते वक्त मंजम्मा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का अनोखे अंदाज में अभिवादन किया। इसे देखकर दरबार हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
पढ़ें पूरी खबर…
3. क्लाइमेट चेंज से पीड़ित पहली मरीज कनाडा की 70 साल की महिला
कनाडा में 70 साल की एक महिला को क्लाइमेट चेंज से पीड़ित पहला मरीज माना जा रहा है। महिला को गर्मियों में सांस लेने में दिक्कत आई थी। डॉक्टर्स ने इस मरीज की ‘डायग्नोसिस डिटेल्स’ में क्लाइमेट चेंज शब्द का इस्तेमाल किया। इलाज करने वाले एक डॉक्टर ने लिखा कि 10 साल में यह पहला मौका है, जब मुझे लगा कि इस मरीज की परेशानी और बीमारी की वजह क्लाइमेट चेंज है।
पढ़ें पूरी खबर…
4. आंदोलन का एक साल पूरा होने पर संसद तक ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे किसान
आंदोलन के एक साल होने पर किसान 29 नवंबर को संसद भवन तक ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। इसमें करीब 500 किसान शामिल होंगे। इसी दिन संसद का शीतकालीन सत्र भी शुरू हो सकता है। संयुक्त किसान मोर्चा ने कुंडली बॉर्डर पर हुई बैठक के बाद इसका ऐलान किया है। बैठक में सभी बड़े किसान नेता मौजूद रहे। कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन को 26 नवंबर को एक साल पूरा हो जाएगा।
पढ़ें पूरी खबर…
5. भारतीय गेंदबाज ने बनाया टी-20 में वर्ल्ड रिकॉर्ड, चारों ओवर मेडन फेंके
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विदर्भ के स्पिनर अक्षय कर्णेवार ने मणिपुर के खिलाफ अपने कोटे के सभी चार ओवर मेडन डाले। साथ ही दो विकेट भी झटके। दोनों हाथों से गेंदबाजी करने वाले अक्षय टी-20 क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। इंटरनेशनल, घरेलू या फ्रेंचाइजी टी-20, किसी में भी कोई गेंदबाज ऐसा नहीं कर पाया है।
पढ़ें पूरी खबर…
6. यूजर की जेब में फटा वनप्लस का मोबाइल, तीन महीने में तीसरी घटना
वनप्लस नॉर्ड 2 5G स्मार्टफोन एक बार फिर ब्लास्ट की वजह से सुर्खियों में आ गया है। सोशल मीडिया यूजर सुचित शर्मा ने इस फोन के फटने के बाद के कुछ फोटो शेयर किए है। इनमें डैमेज फोन के साथ जले हुए पैर की भी फोटो है। सुचित ने बताया कि ब्लास्ट के बाद स्मार्टफोन यूजर का पैर काफी जल गया है। पिछले 3 महीने में इस मॉडल के फटने का ये तीसरा मामला है।
पढ़ें पूरी खबर…
7. राजस्थान के CM बोले- सब पेट्रोल-डीजल सस्ता कर रहे हैं, हमें भी करना पड़ेगा
पेट्रोल-डीजल पर वैट कम नहीं करने पर अड़े मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आखिरकार पलट गए हैं। केंद्र सरकार की पहल के बाद कई राज्यों की सरकार ने वैट कम किया है। जोधपुर में हुई एक सभा में गहलोत ने कहा कि जब सब राज्यों ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम कर दिए हैं, तो हमें भी कम करने पड़ेंगे। अब तक गहलोत कहते रहे हैं कि ऐसा करने से राज्य की आमदनी पर असर पड़ेगा।
पढ़ें पूरी खबर…
कुछ अहम खबरें, सिर्फ हेडलाइन में
- 2023 तक RCB के नए हेड कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे संजय बांगर, माइक हेसन की जगह लेंगे
- मैराथन पूरी होने से 200 मीटर पहले गिरा रनर, 2 साथियों ने फिनिश लाइन तक पहुंचने में की मदद
- सिद्धू के आगे झुकी चन्नी सरकार, पंजाब के एडवोकेट जनरल एपीएस देयोल बदले गए
आज के दिन इतिहास में क्या हुआ था
माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने 1983 में आज के ही दिन पहली बार विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च किया था। तब गेट्स की उम्र सिर्फ 28 साल थी। आज दुनियाभर के 72% से ज्यादा लैपटॉप्स और पर्सनल कंप्यूटर इसी पर चल रहे हैं। शुरुआत में बिल गेट्स इसे इंटरफेस मैनेजर नाम देना चाहते थे। तब माइक्रोसॉफ्ट के मार्केटिंग अधिकारी रोलैंड हैंसन ने विंडोज नाम दिया। यह बात अलग है कि लॉन्च के बाद सबको उपलब्ध होने में विंडोज 1.0 को दो साल लग गए। 20 नवंबर 1985 को यह लोगों को मिल सका। गेट्स दुनिया के सबसे रईस शख्स बन सके, इसकी बड़ी वजह विंडोज ही है।
और अब आज का विचार
जीतने वाले कड़ी मेहनत और अनुशासन को गले लगाते हैं, हारने वाले इन्हीं को सजा की तरह देखते हैं। दोनों में बस यही अंतर है। -लो होल्ट्ज, अमेरिकन फुटबॉल प्लेयर
आपका दिन शुभ हो, कल फिर मिलेंगे…
[ad_2]
Source link