ड्रग तस्कर घर मिला नोटों का जखीरा: फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने सेक्टर-23 में मारा छापा; 2 सूटकेस में भरे 1.13 करोड़ रुपए जब्त किए
[ad_1]
रेवाड़ी/फरीदाबाद3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ड्रग तस्कर के घर से बरामद किए बैग।
दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ड्रग तस्कर के घर रेड कर 1.13 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की है। रकम इतनी मोटी थी कि पुलिस को भी गिनती करने में काफी वक्त लग गया। दरअसल, पुलिस ड्रग्स की सूचना के बाद रेड करने पहुंची थी। तलाशी के दौरान ड्रग्स तो नहीं मिली, लेकिन 2 हजार व 500 के नोट की गडि्डयों से भरा 1 सूटकेस व 1 बैग जरूर मिले है। पुलिस ने नकदी को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इसकी सूचना दे दी है।
बैग में भरे 500 के नोट की गडि्डयां।
बता दें कि क्राइम ब्रांच की टीम को फरीदाबाद के सबसे बड़े ड्रग तस्कर रहे मृतक बिजेंद्र उर्फ लाला के सेक्टर-23 स्थित कोठी नंबर 753 पर नशीला पदार्थ रखा होने की जानकारी मिली थी। गुप्त सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने देर रात मकान पर छापा मार दिया। उस वक्त घर में ड्रग तस्कर का साला अमित मौजूद था। पुलिस ने पूरे घर की तलाश ली। इस दौरान एक कमरे में दो बैग रखे मिले। उन्हें खोलकर चैक किया तो पुलिस की आंखे भी खुली रह गई। दोनों बैग में 500 व 2 हजार के नोटों की गडि्डयां भरी हुई थी। पुलिस ने गिनती की तो 1 करोड़ 13 लाख 50 हजार रुपए मिले। पुलिस ने नोट से भरे दोनों बैग अपने कब्जे में ले लिए है। साथ ही पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया है जो अब इस रकम के सोर्स को तलाश करने का काम करेंगे।
नकदी से भरे बैग को पैक करती पुलिस।
क्राइम ब्रांच के प्रभारी इंस्पेक्टर सेठी मलिक का कहना है कि उन्हें इस मकान में बड़ी मात्रा में ड्रग होने की इंफॉर्मेशन मिली थी। लेकिन जब छापा मारा गया तो यहां पर बड़ी मात्रा में पैसा मिला। क्राइम ब्रांच के मुताबिक यह मकान ड्रग का अवैध कारोबार करने वाले मृतक लाला के साले का है। पूछताछ पर मृतक के साले अमित ने बताया कि यह रकम लाला ने उसको रखने के लिए दी थी। अब पुलिस ने इसकी जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दी है, जो अब आगे कार्रवाई करेगा।
[ad_2]
Source link