टोहाना के स्कूल में श्रीराम का मजाक: पहलवान योगेश्वर ने ट्वीट किया स्कूल का वीडियो; बोले- घटिया मानसिकता, रद्द हो स्कूल की मान्यता
[ad_1]
फतेहाबादएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
योगेश्वर दत्त द्वारा किया गया ट्वीट।
हरियाणा में फतेहाबाद जिले के टोहाना स्थित सेंट मैरी स्कूल में रामलीला मंचन के दौरान भगवान श्रीराम का मजाक उड़ाया गया। इसका वीडियो अब सामने आया है। रविवार को ओलिंपियन योगेश्वर दत्त ने स्कूल का वीडियो ट्वीट करते हुए इसे घटिया मानसिकता बताया और स्कूल की मान्यता तुरंत प्रभाव से रद्द करने की मांग की। योगेश्वर ने ट्वीट में लिखा ‘श्री राम का चरित्र मर्यादा का पर्याय है, लेकिन ST. Mary’s School, टोहाना में बच्चों के सामने श्रीराम के चरित्र का ऐसा बेहूदा मजाक बनाना और गलत तरीके से दर्शाना एक घटिया सोच और मानसिकता है। इस प्रकार के स्कूलों की तुरंत प्रभाव से मान्यता रद्द करनी चाहिए।’ उधर विवाद बढ़ता देखकर टोहाना के सेंट मैरी स्कूल के प्रबंधन ने इसके लिए माफी मांग ली है।
ओलिंपिक में देश को कुश्ती में ब्रॉन्ज मैडल दिला चुके सोनीपत के पहलवान योगेश्वर दत्त ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट कर श्रीराम का भद्दा मजाक उड़ाने वालों पर निशाना साधा। योगेश्वर ने जो वीडियो शेयर किया, वह टोहाना के सेंट मैरी स्कूल का है जहां एक कार्यक्रम के दौरान भगवान श्रीराम का मजाक उड़ाया गया।
भेजी गई शिकायत।
एफआईआर दर्ज कराने का दावा
ओलिंपियन योगेश्वर दत्त के ट्वीट के बाद इस वीडियो पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आईं। इसी दौरान कमल सिंगला नामक यूजर ने बजरंग दल की ओर से लिखा गया एक लैटर पोस्ट किया और बताया कि स्कूल के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है। इस लैटर में टोहाना के ही डांगरा रोड स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में भी रामलीला नाटक के दौरान भगवान श्रीराम का मजाक बनाने की जानकारी दी गई है।
हार चुके हैं योगेश्वर पहलवान
योगेश्वर दत्त भाजपा के टिकट पर हरियाणा की बरौदा सीट पर उप चुनाव लड़ चुके हैं। 2020 में सोनीपत जिले की बरौदा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने भैंसवाल गांव के योगश्वर दत्त पर दांव खेला था। हालांकि वह उपचुनाव में हार गए।
सेंट मैरी स्कूल ने मांगी माफी
विवाद बढ़ता देखकर टोहाना के सेंट मैरी स्कूल के प्रबंधन ने पूरे घटनाक्रम पर खेद जताते हुए माफी मांग ली है। 6 नवंबर को स्कूल प्रबंधन की ओर से जारी लैटर में कहा गया है कि बच्चों के रामलीला मंचन के किसी दृश्य को देखकर किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति है या किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो विद्यालय प्रबंधन कमेटी उसके लिए क्षमा प्रार्थी है। स्कूल मैंनेजमेंट ने यह भी भरोसा दिलाया है कि भविष्य में इस प्रकार की घटना दोबारा नहीं होगी।
[ad_2]
Source link