टी20 वर्ल्ड कप पर भास्कर रिसर्च: टीम इंडिया टॉप-4 में न पहुंची तो 50% तक गिरेगी व्यूअरशिप, 17 बड़ी कंपनियों के करीब एक हजार करोड़ डूबने का खतरा
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Delhi ncr
- If Team India Does Not Reach Top 4, Viewership Will Drop By 50%, 17 Big Companies Are In Danger Of Drowning About One Thousand Crores
नई दिल्लीएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे 12 में से 11 देशों की आबादी 64 करोड़, यह भारत से आधी है।
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज कर भले ही सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें जिंदा रखी हैं, पर रास्ता अब भी बेहद मुश्किल है। अगर इंडिया टॉप-4 में न पहुंच पाई तो करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों का दिल टूटने के साथ ही 17 बड़ी कंपनियों को एक हजार करोड़ का नुकसान हो सकता है। टीम इंडिया बाहर होती है तो व्यूअरशिप 50% घट सकती है। क्योंकि वर्ल्ड कप खेल रहे 12 में से 11 देशों की कुल आबादी महज 64 करोड़ है, जो भारत (135 करोड़) से आधी है।
10-10 सेकंड के एड स्लॉट 14-15 लाख तक में बेचे गए हैं
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर जल्दी खत्म होता है या नहीं, उससे टीवी राइट्स पर तो कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि स्टार स्पोर्ट्स 2015 से 2023 तक होने वाले सभी आईसीसी इवेंट्स के राइट्स 198 करोड़ डॉलर (करीब 14.8 हजार करोड़ रु.) में खरीद चुकी है। मगर स्टार स्पोर्ट्स की उन उम्मीदों को जरूर झटका लगेगा कि भारत के सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचने पर वह बचे हुए 20-25% एड स्लॉट प्रीमियम रेट पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाएगी।
- स्टार स्पोर्ट्स ने 70% तक एड स्लॉट टूर्नामेंट शुरू होने से ढाई महीने पहले ही बेच दिए थे।
- को-प्रेजेंटिंग स्पॉन्सशिप ~60-70 करोड़ और एसोसिएट स्पॉन्सरशिप ~30-40 करोड़ रुपए में बिकी। को-प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर्स को विज्ञापनों के लिए प्रति मैच 150 सेकंड मिले, जबकि एसोसिएट स्पॉन्सर्स को प्रति मैच 90 सेकंड।
- स्टार स्पोर्ट्स को इस इवेंट से करीब एक हजार करोड़ तक कमाई की उम्मीद है। विज्ञापनों के लिए करीब 16 कंपनियों से करार हुआ है।
- टी20 वर्ल्ड कप के हर मैच के लिए 2700 सेकंड यानी 45 मिनट का एड स्लॉट तय है। आईपीएल में यह प्रति मैच 3000 मिनट था।
- 2019 में हुए वनडे वर्ल्ड कप में स्टार स्पोर्ट्स ने भारत-पाकिस्तान मैच से 100 करोड़ रुपए कमाए थे। 10 सेकंड का एड स्लॉट 25 लाख रु. तक की ऊंची कीमत पर बेचा गया था।
- 2016 टी20 वर्ल्ड कप में स्टार स्पोर्ट्स ने विज्ञापनों से 260 करोड़ कमाए। उस समय सेमीफाइनल से पहले ही टीम इंडिया बाहर हो गई थी, इसलिए नुकसान उठाना पड़ा।
इनकी सांसें अटकीं
इन बड़ी कंपनियों ने विज्ञापन के जरिए करोड़ों दांव पर लगाए हैं- स्टार स्पोर्ट्स, कोका-कोला, ओप्पो, एमआरएफ टायर्स, बायजू, बीरा91, मनी ग्राम, भारतपे, एमिरेट्स, अपस्टॉक्स, निसान, जैकब्स क्रीक, ड्रीम11, बुकिंग डॉट कॉम, रॉयल स्टैग, विमल इलायची और स्कोडा।
एक्सपर्ट व्यू: एड स्लॉट प्रीमियम रेट पर न बिकने से होगा नुकसान
बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक टीम इंडिया की जीत-हार से रेटिंग पर सीधा असर पड़ता है। 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में जब तक इंडिया टूर्नामेंट में रही, पुरुष दर्शकों में रेटिंग 4.4 तक पहुंच गई थी। इस बार यह 3 तक गिर सकती है।
- व्यूअरशिप विज्ञापन कंपनियों के लाभ से सीधी जुड़ी होती है। यही वजह है भारत-पाक के मैच के एड स्लॉट महंगे होते हैं।
- कोरोना के झटके के बाद त्योहारी सीजन में ये टूर्नामेंट कंपनियों के लिए बूस्टर डोज है, इंडिया हारी तो नुकसान तय है।
[ad_2]
Source link