कांग्रेस सरकार पर हरसिमरत के तंज: पूर्व केंद्रीय मंत्री बोलीं- पंजाब में 100 दिन की कॉमेडी चल रही; खजाना खाली या भरा, यही पता नहीं

कांग्रेस सरकार पर हरसिमरत के तंज: पूर्व केंद्रीय मंत्री बोलीं- पंजाब में 100 दिन की कॉमेडी चल रही; खजाना खाली या भरा, यही पता नहीं

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • Harsimrat’s Taunt On The Congress Government, The Former Union Minister Said 100 Days Of Comedy Is Going On In Punjab, The Treasury Is Empty Or Full, It Is Not Known

चंडीगढ़29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
कांग्रेस सरकार पर हरसिमरत के तंज: पूर्व केंद्रीय मंत्री बोलीं- पंजाब में 100 दिन की कॉमेडी चल रही; खजाना खाली या भरा, यही पता नहीं

पंजाब कांग्रेस की लड़ाई में विरोधी खूब चटखारे ले रहे हैं। इस बार पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कांग्रेस पर करारे तंज कसे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में सरकार नहीं 100 दिन की कॉमेडी चल रही है। वित्तमंत्री मनप्रीत बादल कहते हैं कि खजाना खाली है। मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी कह रहे कि भरा हुआ है और कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू कह रहे कि ये झूठ बोल रहे। उन्होंने कहा कि पहले आपस में सलाह करके तय तो कर लो कि खजाना भरा है या खाली है।

हरसिमरत ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस सिर्फ शोशेबाजी कर रही है। कांग्रेस का एक टायर दिल्ली में तो दूसरा पंजाब में जा रहा है। ऐसे में यह गाड़ी कैसे चलेगी?। यह लोग अगले 5 साल भी यही कुछ करते रहेंगे।

हरसिमरत ने यह पोस्ट शेयर की। जिसमें लिखा कि पंजाब में कांग्रेसी हर तरफ से फेल हो गए

हरसिमरत ने यह पोस्ट शेयर की। जिसमें लिखा कि पंजाब में कांग्रेसी हर तरफ से फेल हो गए

यूपी में 50 लाख मुआवजा, पंजाब में हाल तक नहीं पूछा

अकाली नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसानों की मौत हुई तो सीएम चरणजीत चन्नी वहां पहुंच गए। उन्होंने वहां 50 लाख का मुआवजा दिया। यहां किसान आंदोलन में जिन महिलाओं की मौत हुई, वो घर की अकेली कमाने वाली थी। उन्हें कुछ नहीं दिया गया। हरसिमरत ने कहा कि पंजाब का खजाना पंजाबियों का है, गांधी परिवार का नहीं।

चन्नी साहब, फोटो खिंचवाने ही चले जाते

हरसिमरत बादल ने कहा कि बहादुरगढ़ में मरी मानसा के महिलाओं के घर कोई नहीं गया। न अफसर और न कोई मंत्री। सीएम चरणजीत चन्नी ही वहां फोटो खिंचवाने चले जाते। कोई भी उन महिलाओं के घर का दुख-दर्द नहीं देख रहा। उनके परिवार को भटकना पड़ रहा है। जख्मियों का भी सही इलाज नहीं किया गया। वो खुद जाकर परिवार का हाल देखकर आई थी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *