अमरिंदर के इस्तीफे में गलतियां: अपने राजनीतिक इतिहास के बारे में ही दिए गलत तथ्य; कैप्टन ने कांग्रेस छोड़ने के लिए सोनिया को भेजा था
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- Mistakes In Amarinder’s Resignation, Wrong Facts About His Political History; Sent Sonia To Leave Congress
चंडीगढ़24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कांग्रेस छोड़ने के लिए सोनिया गांधी को भेजे 7 पन्नों के इस्तीफे में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गलतियां कर दी। यह गलती भी किसी दूसरे नहीं बल्कि उनके अपने ही राजनीतिक इतिहास से जुड़ी हुई हैं। अब अमरिंदर के आलोचकों ने इसके बारे में उन्हें जवाब दिया है। हालांकि इसको लेकर अमरिंदर की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है। यह बात इसलिए अहम है कि अमरिंदर सिंह को इतिहास का अच्छा जानकार माना जाता है और वह कई किताबें भी लिख चुके हैं।
अमरिंदर ने 18 सितंबर को सीएम पद से इस्तीफा दिया था। जिसके बाद अब कांग्रेस छोड़ते वक्त सोनिया गांधी को 7 पेज का इस्तीफा भेज पार्टी और नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए थे।
ऑपरेशन ब्लैक थंडर को लेकर हुई गलती
इस्तीफे में अमरिंदर ने लिखा कि 1988 में ऑपरेशन ब्लैक थंडर हुआ था। जिसमें एक बार फिर गोल्डन टैंपल को नुकसान पहुंचाया गया। उस वक्त मैंने सुरजीत सिंह बरनाला की सरकार से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि अब न्यूजपेपर के रिकॉर्ड बताते हैं कि अमरिंदर ने 1986 में कृषि मंत्री के पद से इस्तीफा दिया था। उनके साथ शिक्षा मंत्री सुच्चा सिंह छोटेपुर ने भी इस्तीफा दिया था। ऑपरेशन ब्लैक थंडर अप्रैल 1986 और मई 1988 में हुआ था।
रियासती की हत्या 1984 नहीं 88 में हुई थी
अमरिंदर के आलोचकों का यह भी कहना है कि उन्होंने इस्तीफे में लिखा कि तरलोचन सिंह रियासती को अप्रैल 1984 में मारा गया था। उस वक्त वह केंद्र सरकार और अकाली दल के बीच नेगोशिएशन कर रहे थे। हालांकि ऑफिशियल रिकॉर्ड के मुताबिक रियासती की हत्या जनवरी 1988 में लुधियाना में हुई थी। उनके ड्राइवर को भी साथ में ही कत्ल किया गया था।
[ad_2]
Source link