VIDEO में देखिए जगमग दिवाली: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में रोशनी से सजे घर-दुकान और मॉल, राजस्थान की झांकियों ने मन मोह लिया
[ad_1]
- Hindi News
- National
- Diwali Celebration India Update; Lights Decoration In Bhopal Indore And Chhattisgarh Raipur
9 मिनट पहले
कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण पिछले 2 साल से दिवाली की रंगत फीकी नजर आ रही थी, लेकिन इस बार देशभर में त्योहार को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। बाजार और मॉल के अलावा सरकारी और निजी दफ्तर भी रौशनी से जगमग नजर आ रहे हैं।
भोपाल रौशनी से जगमग
फोटो भोपाल के बिरला मंदिर की है। यहां दिवाली के पहले मंदिर को अलग-अलग लाइट्स से सजाया गया है।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल दिवाली की लाइटिंग से जगमग हो रही है। मुख्यमंत्री आवास से लेकर लिंक रोड और बिरला मंदिर से लेकर पुराने भोपाल तक नजारा देखने लायक है। दिवाली के चलते राजधानी की लगभग हर इमारत रोशनी से जगमगा उठी है। इस बार मार्केट भी जमकर सजे हैं। दो साल बाद दुकानदारों को अच्छे बिजनेस की उम्मीद है। खरीददारों में भी त्योहार को लेकर उत्साह है।
इंदौर के मॉल में जबरदस्त सजावट
फोटो इंदौर के प्रसिद्ध बाजार राजवाड़ा की है। यहां त्योहार से पहले ऐतिहासिक 7 मंजिला इमारत को खास तौर पर सजाया गया है।
मप्र की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी दिवाली की अच्छी खासी रौनक है। सराफा बाजार से लेकर 56 दुकान, टीआई मॉल, आईएसबीटी को भी सजाया गया है। इंदौर के बाजारों में जमकर रौनक है।
रायपुर में जगह-जगह लगीं सुंदर झांकियां
रायपुर के बाजारों में दिवाली के काफी पहले से ही रौनक नजर आने लगी।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी त्योहार की जमकर रौनक है। एमजी रोड, समता कॉलोनी, जयस्तंभ चौक और मालवीय रोड पर आकर्षक साज-सज्जा की गई है। कई जगह सुंदर झांकियां लगी हैं, जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने की कहानी को दर्शाया गया है।
जयपुर में दुल्हन की तरह सजे बाजार
1000 फीट ऊंचाई से देखें दीपोत्सव पर त्रिपोलिया बाजार, किशनपोल बाजार, गणगौरी बाजार, चांदपोल, जोहरी बाजार, चौड़ा रास्ता की रोशनी का एरियल व्यू।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में दीपोत्सव के पर्व पर घर से लेकर बाजार तक खुशी और उल्लास का माहौल है। हवामहल पर की गई लाइटिंग विशेष आकर्षण का केंद्र है। शहर के लोग खासतौर पर इसे देखने पहुंच रहे हैं। जयपुर शहर के प्रमुख बाजारों को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है। जयपुर के व्यापारियों ने छोटी चौपड़ पर हवा महल और देव दिव्य जहाज की झांकी बनवायी है। वहीं, अजमेरी गेट पर लोटस टेंपल की झांकी शहरवासियों के साथ पर्यटकों को भी लुभा रहा है।
[ad_2]
Source link