पंजाब सरकार देगी दीवाली गिफ्ट: कैबिनेट मीटिंग आज; सस्ती या मुफ्त बिजली पर फैसला संभव; CM चन्नी बोले- ऐतिहासिक होगा फैसला

पंजाब सरकार देगी दीवाली गिफ्ट: कैबिनेट मीटिंग आज; सस्ती या मुफ्त बिजली पर फैसला संभव; CM चन्नी बोले- ऐतिहासिक होगा फैसला

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • Punjab Government Will Give Diwali Gift, Cabinet Meeting Today; Possible To Decide On Cheap Or Free Electricity; CM Channi Said The Decision Will Be Historic

चंडीगढ़7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पंजाब सरकार देगी दीवाली गिफ्ट: कैबिनेट मीटिंग आज; सस्ती या मुफ्त बिजली पर फैसला संभव; CM चन्नी बोले- ऐतिहासिक होगा फैसला

राज्य सरकार आज पंजाब को दीवाली गिफ्ट देगी। इसके लिए दोपहर करीब ढ़ाई बजे कैबिनेट की मीटिंग बुलाई गई है। इसमें सस्ती या मुफ्त बिजली को लेकर फैसला हो सकता है। इससे पहले CM चरणजीत चन्नी ने कहा कि यह ऐतिहासिक फैसला होगा। कैबिनेट मीटिंग के बाद शाम 4 बजे इसकी घोषणा की जा सकती है। सीएम चरणजीत चन्नी खुद प्रेस कान्फ्रेंस कर इसकी जानकारी देंगे। सीएम के दावे के बाद अब कांग्रेसियों से लेकर विपक्षी दलों की नजर भी इस पर लगी हुई है।

सीएम के दावे के बारे फिलहाल एक-दाे करीबी मंत्रियों को छोड़ किसी को इसकी जानकारी नहीं है। सीएम ने कुछ दिन पहले वरिष्ठ मंत्रियों के साथ इस बारे में चर्चा की थी। चर्चा यह है कि हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली या फिर प्रति यूनिट रेट 3 से 5 रुपए करने की घोषणा की जा सकती है।

BSF और कृषि कानून पर भी फैसला

सूत्रों की मानें तो कैबिनेट की मीटिंग में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अधिकार क्षेत्र को लेकर नए कानून पर मुहर लग सकती है। केंद्र सरकार ने बीएसएफ का दायरा बॉर्डर से 50 किमी बढ़ा दिया। सीएम के पत्र के बावजूद केंद्र इस फैसले पर अडिग है। सरकार कोई नया कानून लाकर केंद्र के इस नोटिफिकेशन को रोक या रद्द कर सकती है।

दूसरा कृषि सुधार कानून हैं। इसको सिरे से रद्द करने के लिए राज्य अपना कानून ला सकता है। इसके अलावा राज्य अपना नया कानून ला सकती है। जिसमें 60 वर्ष से ऊपर के किसानों को पेंशन देने पर भी चर्चा की जा रही है। सीएम चन्नी ने इस बारे में संयुक्त किसान मोर्चा से भी राय मांगी है।

नवजोत सिद्धू

नवजोत सिद्धू

सिद्धू की नाराजगी की बड़ी वजह

पंजाब में कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू की नाराजगी की बड़ी वजह बिजली मुद्दा भी है। सिद्धू ने गलत बिजली समझौते रद्द कर 3 से 5 रुपए यूनिट बिजली का वादा किया था। इसके बाद चन्नी सरकार ने गोइंदवाल साहिब स्थित GVK थर्मल प्लांट का पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) को टर्मिनेट करने का नोटिस दे दिया है। इससे पहले सरकार 2 किलोवाट तक का बकाया 1200 करोड़ बिजली बिल माफ कर चुकी है। शहरों में सीवरेज-पानी बिल के बकाया भी माफ कर दिए गए हैं। इस फैसले से कांग्रेस फिर सिद्धू को पंजाब में पार्टी के प्रचार में लगाएगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *