आर्यन खान की जमानत: रामगोपाल वर्मा बोले- अब तक दिवाली पर एक खान की फिल्म रिलीज होती थी, इस साल एक खान रिलीज हुआ है
[ad_1]
8 घंटे पहले
प्रोड्यूसर-डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने आर्यन खान की जमानत पर तंज कसा है। वर्मा ने ट्वीट किया है कि हर साल दिवाली पर एक खान (की फिल्म की) रिलीज रहती है, इस साल भी एक खान रिलीज हुआ है। रामगोपाल वर्मा हमेशा अपने अलग अंदाज और बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं। इस बार उनके निशाने पर आर्यन खान की जमानत का मामला आया।
शनिवार सुबह आर्यन खान आर्थर रोड जेल से रिहा होकर अपने घर मन्नत पहुंचे। आर्यन की जमानत और उनके घर पहुंचने को लेकर बॉलीवुड में दो तरह की राय बन रही है। ज्यादातर लोग इस मामले में शाहरुख खान और आर्यन के पक्ष में हैं, तो कुछ लोग इस पूरे मामले को अलग ही नजरिए से देख रहे हैं।
ये है रामगोपाल वर्मा का ट्वीट
रामगोपाल वर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा है- ‘बॉलीवुड में दिवाली हमेशा एक खान रिलीज के लिए रिजर्व रहती है। इस साल भी ऐसा ही है, एक खान रिलीज हुआ है।’ दरअसल रामगोपाल वर्मा का इशारा था कि हर साल दिवाली पर अमूमन सलमान, शाहरुख या आमिर खान में से किसी एक की फिल्म रिलीज होती है। ज्यादातर दिवाली पर शाहरुख खान की फिल्में ही रिलीज होती रही हैं।
पीयूष मिश्रा ने कहा था, जो जैसा करेगा, वैसा भुगतेगा
बॉलीवुड एक्टर और दिल से फिल्म में शाहरुख के को-एक्टर रहे पीयूष मिश्रा का भी आर्यन मामले में जवाब कुछ तल्खी भरा ही था। जब आर्यन की गिरफ्तारी और बेल के मामले में मीडिया ने उनसे रिएक्शन मांगा तो पीयूष ने जवाब दिया, ‘मेरा रिएक्शन क्या होगा? किया उसने, उसको जमानत मिल गई, बाहर आ गया वो। अब शाहरुख खान जाने, उनका बेटा जाने या समीर वानखेड़े जाने। मुझे उससे क्या मतलब है? ठीक है हो गया। जो किया है, वो भुगतेंगे आप। अपने अपने बच्चों को संभालें, बस यही है।’
मन्नत के बाहर भी जश्न का माहौल
आर्यन के इंतजार में उनके घर मन्नत के बाहर फैंस की भारी भीड़ मौजूद है। लोग अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट कर रहे हैं। कोई शाहरुख के गानों पर बाजा बजा रहा है तो कोई बैंड बाजे के साथ पहुंचा है। इस बीच मन्नत के बाहर पुलिस भी मुस्तैद है, ताकि भीड़ बेकाबू न हो पाए।
जूही चावला की फोटो की वजह से आर्यन की रिहाई में देरी हुई
शुक्रवार को आर्यन की रिहाई में एक्ट्रेस जूही चावला की तस्वीर भी रोड़ा बनी। असल में हुआ ये कि आर्यन की जमानती बनने गईं एक्ट्रेस जूही चावला जैसे ही अदालत में पहुंचीं तो क्लर्क ने बताया कि फॉर्म में उनकी पासपोर्ट साइज फोटो नहीं लगी है। इसे लाने में 15-20 मिनट लग गए थे।
[ad_2]
Source link