केजरीवाल का पंजाब सरकार पर हमला: मेरी नकल कर रहे CM चन्नी; विज्ञापन नहीं काम करके दिखाएं, जोजो टैक्स के बहाने मनप्रीत बादल पर भी निशाना

केजरीवाल का पंजाब सरकार पर हमला: मेरी नकल कर रहे CM चन्नी; विज्ञापन नहीं काम करके दिखाएं, जोजो टैक्स के बहाने मनप्रीत बादल पर भी निशाना

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Bathinda
  • Kejriwal’s Punjab Government Attack, CM Channi Imitating Me; Don’t Advertise, Show Work, Target Manpreet Badal On The Pretext Of Jojo Tax

चंडीगढ़18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
केजरीवाल का पंजाब सरकार पर हमला: मेरी नकल कर रहे CM चन्नी; विज्ञापन नहीं काम करके दिखाएं, जोजो टैक्स के बहाने मनप्रीत बादल पर भी निशाना

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को बठिंडा में व्यापारियों से मीटिंग की। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी उनकी नकल कर रहे हैं। उन्होंने जालंधर और लुधियाना में व्यापारियों को पार्टनर बनाने की बात कही ताे अगले दिन चन्नी का वही बयान आ गया। उन्होंने इंस्पेक्टर राज खत्म करने की बात कही तो अखबार में सीएम का इस बारे में विज्ञापन आ गया। केजरीवाल ने कहा कि उनकी तो सरकार है ही, फिर विज्ञापन किस बात के लगा रहे, इसे तुरंत खत्म करें।

केजरीवाल ने सीएम चन्नी से कहा कि उनकी नकल करना आसान है लेकिन उनके उठाए मुद्दों पर अमल करना मुश्किल है। केजरीवाल ने वित्तमंत्री मनप्रीत बादल के साले जैजीत जोहल जोजो पर भी हमला बोल दिया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनी तो कोई जोजो टैक्स नहीं लगेगा। वे भी इसे सुन लें और अभी बंद कर दें तो उनके लिए अच्छा रहेगा। उनकी सरकार जोजो टैक्स, गुंडा टैक्स और फर्जी केस नहीं बनाएगी।

केजरीवाल को परेशानियां बताते बठिंडा के व्यापारी

केजरीवाल को परेशानियां बताते बठिंडा के व्यापारी

व्यापारियों को बताया मॉडल

केजरीवाल ने कहा कि मार्च में चुनाव होने हैं। अप्रैल में हमारी सरकार बन जाएगी। उसके बाद किसी को डरने की जरूरत नहीं। एक अप्रैल से हर व्यापारी की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी होगी। अपराधियों से सुरक्षा देंगे और कोई बैर या नफरत नहीं होगी। आजकल व्यापारी कारोबार नहीं बढ़ाते कि कहीं किसी की नजर न पड़ जाए लेकिन उनकी सरकार में यह सब नहीं होगा। पंजाब में ईमानदार सरकार देंगे। इंस्पेक्टर राज खत्म होगा। ऐसे कानून और व्यवस्था बना देंगे कि इंस्पेक्टर का व्यापारियों से कोई संपर्क ही नहीं होगा।

केजरीवाल ने कहा कि व्यापारियों का वैट रिफंड फंसा हुआ है। उसे भी हम 3 से 4 महीने में दे देंगे। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में बिजली की कमी नहीं है। पंजाब बिजली पैदा करता है। दिल्ली में भी यह समस्या थी तो हमने पुरानी तार और ट्रांसफार्मर बदलवाए। इसके बाद अब बिजली कट नहीं लगते। पंजाब में भी इसे लागू करेंगे।

केजरीवाल को मीटिंग में अपनी मांग बताते व्यापारी

केजरीवाल को मीटिंग में अपनी मांग बताते व्यापारी

दूसरी पार्टियों की तरह पैसा नहीं चाहिए

केजरीवाल ने कहा कि जब भी चुनाव नजदीक आते हैं तो राजनीतिक पार्टियां व्यापारियों के पास पैसा मांगने आ जाती हैं। उनकी पार्टी या उन्हें व्यापारियों का पैसा नहीं चाहिए। वह चाहते हैं कि व्यापारी पंजाब की तरक्की में पार्टनर बनें। हमारी सरकार में डर का माहौल पूरी तरह से खत्म किया जाएगा।

व्यापारियों की कही बातों को केजरीवाल नोट करते रहे

व्यापारियों की कही बातों को केजरीवाल नोट करते रहे

केंद्र पर भी साधा निशाना

केजरीवाल केंद्र सरकार पर भी निशाना साधने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि हमारी पहली 49 दिन की सरकार में भ्रष्टाचार बंद हो गया था। हमने वॉट्सऐप नंबर जारी कर दिया था। जो भी रिश्वत मांगता, लोग उसकी वीडियो बना देते थे। वीडियो मिलने के बाद हमने 32 अफसरों को जेल भेजा। अफसरों ने रिश्वत लेनी बंद कर दी थी। बाद में केंद्र सरकार ने हमारी एंटी करप्शन ब्रांच छीन ली। पंजाब पूरा राज्य है, यहां हम फिर ऐसी पहल करेंगे और रिश्वतखोरी को पूरी तरह बंद करेंगे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *