मलिक का NCB पर प्रहार: आर्यन की जमानत पर मंत्री नवाब मलिक बोले-पिक्चर अभी बाकी है; जेल में डालने वाला, अब जेल जाने से डर रहा

मलिक का NCB पर प्रहार: आर्यन की जमानत पर मंत्री नवाब मलिक बोले-पिक्चर अभी बाकी है; जेल में डालने वाला, अब जेल जाने से डर रहा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Maharashtra
  • On Aryan’s Bail, Minister Nawab Malik Said The Picture Is Yet To Come, The One Who Is In Jail, Is Now Afraid Of Going To Jail

मुंबई30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मलिक का NCB पर प्रहार: आर्यन की जमानत पर मंत्री नवाब मलिक बोले-पिक्चर अभी बाकी है; जेल में डालने वाला, अब जेल जाने से डर रहा

क्रूज ड्रग्स केस में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत मंजूर हो जाने के बाद NCP प्रवक्ता और नेता नवाब मलिक ने सोशल मीडिया में अपनी प्रतिक्रिया दी है। मलिक ने सोशल मीडिया में शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ का एक डायलॉग ‘पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त’ पोस्ट किया।

मलिक शुरू से ही इस मामले में केस को लीड कर रहे समीर वानखेड़े के खिलाफ हमलावर रहे हैं। वे इस केस को फर्जी और क्रिएट किया हुआ बता रहे हैं। मलिक ने इस केस पर कहा, ‘आर्यन खान का मामला फर्जी बनाया गया। आर्यन को पहले ही बेल मिल जानी चाहिए थी। वानखेड़े का फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है। वानखेड़े को छुट्टी पर भेज देना चाहिए। समीर वानखेड़े के चेहरे से नकाब उतर गया है।’

इस केस में पहले ही हो सकती थी जमानत
मलिक ने एक बयान में कहा, ‘जिस तरह का फर्जी मामला बनाया गया, ऐसे में पहले ही किला कोर्ट में उनकी जमानत हो सकती थी। लेकिन हमेशा अपने वकीलों के जरिए NCB ने अपनी भूमिका बदली है। हमें लगता है कि यह मामला ‘फर्जी’ है और आने वाले समय में इस केस से जुड़े अन्य आरोपियों को भी जमानत मिल जायेगी।

कुछ तो गलत किया होगा, इसलिए लग रहा डर
मलिक ने आगे कहा कि जेल में डालने वाला अब खुद जेल जाने से डरने लगा है। वह अब बॉम्बे हाईकोर्ट में जाकर मुंबई पुलिस के खिलाफ अविश्वास दिखा रहा है। उसने जरूर कुछ गलत किया होगा, इसलिए वह अपने खिलाफ कार्रवाई से डर रहा है।

ड्रग्स केस में बच्चों को जानबूझकर फंसाया गया
नवाब मलिक ने आगे कहा, ‘मुंबई पुलिस ने बॉम्बे हाई कोर्ट को सूचित किया है कि अगर वे ऐसी कोई कार्रवाई करने का इरादा रखते हैं तो वे 72 घंटे पहले उनकी गिरफ्तारी का नोटिस जारी करेंगे। मैं अपनी पिछली टिप्पणियों को दोहराता हूं कि यह ड्रग केस पूरी तरह से फर्जी है। बच्चों को जानबूझकर फंसाया गया था।’

मलिक ने पहले भी लगाए हैं कई आरोप
इससे पहले, NCP नेता ने वानखेड़े के खिलाफ कई आरोप लगाए थे, जिसमें अवैध फोन टैपिंग और नौकरी हासिल करने के लिए जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करना शामिल था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *