पत्नी के नई पार्टी में आने पर बोले अमरिंदर: इस तरह के मूर्खतापूर्ण सवाल न पूछो; पटियाला से कांग्रेसी सांसद हैं परनीत कौर
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- Amarinder Said When His Wife Came To The New Party, Don’t Ask Such Stupid Questions; Preneet Kaur Is Congress MP From Patiala
चंडीगढ़4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
परनीत कौर और कैप्टन अमरिंदर सिंह।
नई पार्टी बनाने पर पत्नी परनीत कौर साथ आएंगी या नहीं, इस सवाल पर पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह नाराज दिखे। उन्होंने कह दिया कि इस तरह के मूर्खतापूर्ण सवाल न पूछो। यह सवाल इसलिए उठा था क्योंकि अमरिंदर कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं। उनकी पत्नी भी कांग्रेस पार्टी से पटियाला की सांसद हैं। पंजाब कांग्रेस में हुई उठापटक पर वह अमरिंदर के साथ गलत होने और इसे नवजोत सिद्धू की साजिश बता चुकी हैं। हालांकि अभी तक कांग्रेस छोड़ने को लेकर उनका कोई बयान नहीं आया है।
परनीत कौर ने इतना जरूर कहा था कि अमरिंदर के साथ पार्टी ने सही बर्ताव नहीं किया। हालांकि उन्होंने कांग्रेस और सांसद पद छोड़ने से इन्कार कर दिया था। अमरिंदर की पत्नी परनीत कौर कांग्रेस की अगुवाई वाली UPA सरकार में केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री रह चुकी हैं। परनीत कौर के अलावा उनकी बेटी जयइंदर कौर भी सियासी तौर पर पटियाला में सरगर्म हैं। यह भी चर्चा है कि वह चुनाव लड़ना चाहती हैं।
चंडीगढ़ में पत्रकारों से बात करते कैप्टन अमरिंदर सिंह
अभी तक खुलकर सामने नहीं आईं परनीत की सियासत
परनीत कौर को सोनिया गांधी का करीबी माना जाता है। कांग्रेस पार्टी के भीतर भी उनका काफी सम्मान है। अमरिंदर सिंह की सीएम कुर्सी छिनने के बाद उन्होंने विरोध जरूर किया। हालांकि उन्होंने कैप्टन की तरह खुलकर कांग्रेस हाईकमान पर कोई निशाने नहीं साधे। हालांकि उन्होंने एक बार प्रेस कान्फ्रेंस कर यह जरूर कहा था कि अमरिंदर को कुर्सी से हटाने के पीछे नवजोत सिद्धू हैं। वहीं, अमरिंदर कुछ दिन पहले दिल्ली दौरे पर गए थे तो परनीत कौर के ही सांसद वाले आवास पर रुके थे। कैप्टन के कांग्रेस छोड़ नई पार्टी बनाने और उसमें साथ देने को लेकर भी उनका कोई बयान नहीं आया है।
[ad_2]
Source link