अनन्या पांडे से आज फिर होगी पूछताछ: आर्यन ड्रग्स केस में NCB को मिले संदिग्ध लेन-देन के सबूत; अनन्या से पूछे जाएंगे इनसे जुड़े सवाल
[ad_1]
मुंबईएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
आर्यन ड्रग्स केस में NCB आज फिर एक्ट्रेस अनन्या पांडे से पूछताछ करेगी। आर्यन और उनके वॉट्सऐप चैट में NCB को लेन-देन के सबूत मिले हैं। इनके बारे में आज अनन्या से सवाल किए जा सकते हैं। उम्मीद है कि आज अनन्या 11 बजे के तय समय पर NCB कार्यालय पहुंच जाएंगी। इससे पहले दो बार वे कई घंटों की देरी से NCB कार्यालय पहुंची थीं, जिसके बाद NCB के जोनल हेड समीर वानखेड़े ने उन्हें फटकार लगाई थी। गुरुवार को अनन्या को दोपहर 2 बजे बुलाया गया था, लेकिन वे 4 बजे पहुंचीं। वहीं शुक्रवार सुबह 11 बजे की जगह वे दोपहर ढाई बजे NCB ऑफिस पहुंची थीं। NCB के हाथ लगे अहम सुराग अनन्या से पूछताछ में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। अगर जरुरत पड़ी तो कुछ नए चैट्स हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान जज को दिखाए जाएंगे। NCB अधिकारियों के मुताबिक, इस केस से जुड़े 5 से 7 नए ड्रग्स पेडलर्स की डिटेल्स हमारे हाथ लगे हैं। अन्य राज्यों से ड्रग्स महाराष्ट्र में आने के सबूत भी मिले हैं। अनन्या के मोबाइल और लैपटॉप का हो रहा है फॉरेंसिक एनालिसिस अनन्या का मोबाइल और लैपटॉप समेत 7 इलेक्ट्रॉनिक गॅजेटस फॉरेंसिक एनालिसिस के लिए भेजे गए हैं। एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक, आर्यन के साथ अनन्या की वॉट्सऐप चैट में यह आरोप लगाया जा रहा है कि अनन्या गांजे से जुड़ी बातें कर रही थीं। आरोप यह भी है कि आर्यन उस चैट में गांजा अरेंज करने की बात कर रहे थे। हालांकि पहले दिन पूछताछ के दौरान अनन्या ने आरोपों से इनकार कर दिया था।
[ad_2]
Source link