पंजाब में नकली PA से परेशान केंद्रीय राज्य मंत्री: लोगों से ठग रहा रुपए; मंत्री सोमप्रकाश बोले- पुलिस को शिकायत दी है, सावधान रहें
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Jalandhar
- Union Minister Of State Troubled By Fake PA In Punjab, Cheating People With Money; Minister Somprakash Said Have Given A Complaint To The Police, Be Careful
जालंधर18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
केंद्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश की फाइल फोटो
पंजाब में नकली PA ने केंद्र सरकार में मंत्री सोमप्रकाश की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। साहिल नाम का यह व्यक्ति खुद को कॉमर्स एवं उद्योग के केंद्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश का पीए बता रहा है। वह लोगों से रुपए इकट्ठा कर रहा है। इससे बदनामी मंत्री की हो रही है। हालात इतने बदतर हो गए कि मंत्री ने पहले पुलिस को इसकी शिकायत दर्ज करवाई। फिर भी बात न बनी तो अब उन्हें सार्वजनिक माध्यम से सूचना जारी करनी पड़ गई।
केंद्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश ने कहा कि उन्हें पता चला है कि कोई साहिल नाम का ठग उनका पीए बनकर लोगों को फोन कर रहा है। लोगों से रुपयों की मांग कर रहा है। मैं आप सबको बताना चाहता हूं कि मेरा उस व्यक्ति से कोई लेना-देना नहीं है। उसके खिलाफ मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। अगर किसी व्यक्ति को उसकी कॉल आती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने लोगों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि उसे कोई कुछ न दे।
केंद्रीय राज्यमंत्री द्वारा सोशल मीडिया से जारी की अपील
काफी दिनों से चर्चा में यह पीए
केंद्रीय राज्य मंत्री का यह पीए साहिल काफी दिनों से चर्चा में था। जब उसने मंत्री के करीबियों को ही फोन कर रुपए मांगने शुरू किए तो बात बाहर आ गई। केंद्रीय मंत्री को इसका पता चला तो उन्होंने पहले अपने स्तर पर छानबीन की। इसके बाद मामला सही होने पर पुलिस को शिकायत भेज दी।
होशियारपुर से सांसद हैं सोमप्रकाश
सोमप्रकाश इस वक्त होशियारपुर से भाजपा से लोकसभा के सांसद हैं। 2019 में उन्हें विजय सांपला की जगह पर यहां से टिकट दी गई थी। जिसमें वो जीत गए। इससे पहले वो फगवाड़ा के विधायक रह चुके हैं। इसी इलाके में उनके नकली पीए की ठगे के चर्चे हो रहे हैं। इससे पहले वो IAS अफसर रह चुके हैं। जालंधर के DC के तौर पर भी वो सेवाएं दे चुके हैं। मई 2019 में उन्हें केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया गया।
[ad_2]
Source link