ड्रोन से नशे और हथियार की सप्लाई: खेमकरण सेक्टर से हेरोइन-अफीम के साथ मिले हथियार, 22 पिस्टल 44 मैग्जीन और 100 कारतूस

ड्रोन से नशे और हथियार की सप्लाई: खेमकरण सेक्टर से हेरोइन-अफीम के साथ मिले हथियार, 22 पिस्टल 44 मैग्जीन और 100 कारतूस

[ad_1]

अमृतसरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
ड्रोन से नशे और हथियार की सप्लाई: खेमकरण सेक्टर से हेरोइन-अफीम के साथ मिले हथियार, 22 पिस्टल 44 मैग्जीन और 100 कारतूस

बॉर्डर पर कंटीली तारों के पास मिली हथियारों की खेप।

पंजाब में एक बार फिर ड्रोन से हथियार और नशे की सप्लाई की गई है। मकसद त्योहारों के सीजन में वारदात अंजाम देकर लोगों में दहशत फैलाना। तरनतारन के खेमकरण सेक्टर में BSF और स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने मिलकर कार्रवाई करते हुए नशे और हथियारों की खेप पकड़ी है। यह खेप बीते दिनों रात के समय ड्रोन के माध्यम से फेंकी गई बताई जा रही है। जिसे एक गुप्त सूचना के आधार पर रिकवर किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, SSOC को सूचना मिली थी कि बॉर्डर के पास हथियारों की खेप फैंकी गई है। SSOC ने BSF के अधिकारियों के साथ संपर्क साधा और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान BOP उताड़ और टी-बुंध के बीच में फेंसिंग के पास बैग मिला। जिसमें यह हथियारों की खेप रखी गई थी। बैग में 22 पिस्टल, 44 मैग्जीन, 100 गोलियां 7.63 एमएम, एक किलोग्राम हेरोइन और अफीम का पैकेट मिला है।

बैग जिसमें हथियार रखे गए थे।

बैग जिसमें हथियार रखे गए थे।

राजाताल में भी सुनी गई ड्रोन की मूवमेंट

फेंसिंग के पास गश्त कर रहे जवानों को रात राजाताल के पास भी ड्रोन की मूवमेंट की आवाज सुनने को मिली थी। जिसके बाद जवानों ने आवाज की तरफ हवाई फायर भी किए। फिर ड्रोन वापस चला गया। रात से ही बॉर्डर पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। आशंका है कि यहां भी हथियार या नशे के पैकेट्स फैंके गए हों।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *