NIOS ने अक्टूबर 21 में होने वाले Exams की Date sheet जारी की
NIOS ने अक्टूबर 21 में होने वाले Exams की डेटशीट जारी करदी है अब ये Exams नवंबर महीने की १२ तारीख से शुरु होरही है
जिसे NIOS की ऑफिसियल वेबसाइट (www.nios.ac.in) से डाउनलोड किया जासकता है
बता दे जो exams नबम्बर में होरहे है पहले ये exams ऑक्टूबर में होने थे जो कोरोना की वजह से अब नबम्बर में शुरू होरहे है पहले theory exams और practical exams की डेटशीट एक साथ हुआ करती थी लेकिन इस बार प्रैक्टिकल की डेटशीट पहले ही देदी गई प्रैक्टिकल exams को इस बार सितम्बर और अक्टूबर में रखा गया था
डेट शीट लिंक
NIOS ने सोमवार को 10वीं और 12वीं की टर्म-1 के 22 मेजर विषयों की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया। 10वीं की परीक्षा 30 नवंबर से 11 दिसंबर के बीच होंगी जबकि 12वीं की परीक्षा 1 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच होंगी। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने बताया, बोर्ड ने सभी स्कूलों को माइनर विषयों की परीक्षा की डेटशीट अलग से भेजी है। 12वीं के माइनर विषयों की परीक्षा 16 नवंबर और 10वीं की 17 नवंबर से शुरू होगी।