वायुसेना के फाइटर एयरक्राफ्ट्स की 10 तस्वीरें: एयरफोर्स ने अपने अंदाज में त्योहारी सीजन की बधाई दी, कहा- ये रोशनी आपको घर का रास्ता दिखाएगी

वायुसेना के फाइटर एयरक्राफ्ट्स की 10 तस्वीरें: एयरफोर्स ने अपने अंदाज में त्योहारी सीजन की बधाई दी, कहा- ये रोशनी आपको घर का रास्ता दिखाएगी

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • ShowStoppers, Rotorcraft, Photos Of Air Force Fighter Aircrafts, Indian Air Force, Indian Air Force Latest Photos

9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
वायुसेना के फाइटर एयरक्राफ्ट्स की 10 तस्वीरें: एयरफोर्स ने अपने अंदाज में त्योहारी सीजन की बधाई दी, कहा- ये रोशनी आपको घर का रास्ता दिखाएगी

दुर्गम पहाड़ी स्थानों पर, जहां एयरपोर्ट बनाना मुश्किल होता है, वहां सेना एय स्ट्रिप बनाती है।

नवरात्र के साथ ही त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इसके अंत में दशहरा मनाया जाएगा। इसके बाद फिर दीपावली की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। वैसे तो सभी एक-दूसरे को इन त्योहारों की बधाई दे रहे हैं, लेकिन वायुसेना ने अपने अलग अंदाज में लोगों को त्योहारों की बधाई दी है। इंडियन एयर फोर्स ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर मंगलवार को लिखा- यह रोशनी आपको घर का रास्ता दिखाएगी।

वायुसेना ने यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसके कैप्शन में स्थान का जिक्र तो नहीं किया गया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फोटो लद्दाख के आसापास का हो सकता है।

वायुसेना ने यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसके कैप्शन में स्थान का जिक्र तो नहीं किया गया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फोटो लद्दाख के आसापास का हो सकता है।

चीन से पिछले करीब 1.5 साल से जारी तनाव के बाद भारत ने चीनी सीमा से लगे बॉर्डर पर तेजी से डेवलपमेंट शुरू कर दिया है।

चीन से पिछले करीब 1.5 साल से जारी तनाव के बाद भारत ने चीनी सीमा से लगे बॉर्डर पर तेजी से डेवलपमेंट शुरू कर दिया है।

एयफोर्स का फाइडर प्लेन अपनी क्षमताओं का परिचय देते हुए। फोटो में साफ नजर आ रहा है कि फाइटर प्लेन एक साथ 9 रॉकेट फायर कर सकता है।

एयफोर्स का फाइडर प्लेन अपनी क्षमताओं का परिचय देते हुए। फोटो में साफ नजर आ रहा है कि फाइटर प्लेन एक साथ 9 रॉकेट फायर कर सकता है।

फोटो फ्रांस से खरीदे गए वायुसेना के राफेल एयरक्राफ्ट की है। ये दो इंजन वाला विमान है, जिसे लंबी दूरी तर बिना रुकावट के उड़ाया जा सकता है।

फोटो फ्रांस से खरीदे गए वायुसेना के राफेल एयरक्राफ्ट की है। ये दो इंजन वाला विमान है, जिसे लंबी दूरी तर बिना रुकावट के उड़ाया जा सकता है।

राफेल में 3 तरह की मिसाइल लगाई जा सकती हैं। हवा से हवा में मार करने वाली मीटियोर मिसाइल, हवा से जमीन में मार करने वाल स्कैल्प मिसाइल और हैमर मिसाइल।

राफेल में 3 तरह की मिसाइल लगाई जा सकती हैं। हवा से हवा में मार करने वाली मीटियोर मिसाइल, हवा से जमीन में मार करने वाल स्कैल्प मिसाइल और हैमर मिसाइल।

राफेल स्टार्ट होते ही ऊंचाई तक पहुंचने में दूसरे एयरक्राफ्ट से काफी आगे है। राफेल का रेट ऑफ क्लाइंब 300 मीटर प्रति सेकंड है, जो चीन-पाकिस्तान के विमानों को भी मात देता है।

राफेल स्टार्ट होते ही ऊंचाई तक पहुंचने में दूसरे एयरक्राफ्ट से काफी आगे है। राफेल का रेट ऑफ क्लाइंब 300 मीटर प्रति सेकंड है, जो चीन-पाकिस्तान के विमानों को भी मात देता है।

राफेल एयरक्राफ्ट एक बार फ्यूल भरने के बाद लगातार 10 घंटे की उड़ान भर सकता है, ये हवा में ही फ्यूल को भर सकता है।

राफेल एयरक्राफ्ट एक बार फ्यूल भरने के बाद लगातार 10 घंटे की उड़ान भर सकता है, ये हवा में ही फ्यूल को भर सकता है।

फोटो एयरफोर्स के चिनूग हेलीकॉप्टर की है, जो तोप को एक स्थान से दूसरे स्थान पर लेकर जा रहा है।

फोटो एयरफोर्स के चिनूग हेलीकॉप्टर की है, जो तोप को एक स्थान से दूसरे स्थान पर लेकर जा रहा है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *