गुजरात पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन: डेढ़ साल के बच्चे को छोड़कर भागा पिता; खोज में जुटे 100 पुलिसकर्मी, 65 CCTV खंगाले, 45 गांवों में पूछताछ कर कोटा से पकड़ा
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Gujarat
- Police Bring Sachin Dixit And His Wife To Gandhinagar, Shivansh’s Real Mother’s Secret Intact
गांधीनगरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बच्चे को देखते ही माता-पिता की दिनभर की थकावट दूर हो जाती है, लेकिन गुजरात में एक पिता अपने डेढ़ साल के बच्चे को गोशाला में छोड़कर भाग गया। गांधीनगर गोशाला के गेट पर बच्चे के रोने की आवाज सुनकर शुक्रवार की रात करीब 8.30 बजे एक कर्मचारी ने पुलिस को फोन किया। इसके बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू की। मामले की जानकारी गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सिंघवी को मिली, तो उन्होंने तुरंत बच्चे के पिता का पता लगाने को कहा।
गृह मंत्री के निर्देश के बाद पुलिस एक्शन मोड में आई। गांधीनगर के SP मयूर चावड़ा ने करीब 100 पुलिसकर्मियों को बच्चे के पिता को खोजने के काम में लगाया। गोशाला से शुरू करके गांधीनगर शहर के 65 CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले गए। इसी दौरान पता चला कि गोशाला के पास एक कार आई थी। नंबर ट्रेस करने पर कार सचिन दीक्षित के नाम पर निकली।
मोबाइल लोकेशन ट्रेस करते हुए कोटा पहुंची पुलिस
कार का सुराग मिलने के बाद आसपास के 45 गांवों में पूछताछ की गई। साथ ही सचिन के मोबाइल की जानकारी निकाली गई। मोबाइल नंबर मिलने पर उसकी लोकेशन ट्रेस की गई। एक के बाद एक कड़ियां जोड़ते हुए पुलिस ने आखिरकार बच्चे के पिता की लोकेशन का पता लगा ही लिया। पूरे 24 घंटे की मेहनत के बाद शनिवार रात को गुजरात पुलिस राजस्थान के कोटा पहुंची, जहां से बच्चे के पिता को गांधीनगर लाया गया।
बच्चे की रोने की आवाज सुनकर गोशाला के सेवकों ने पुलिस को जानकारी दी।
बच्चे को गोशाला के सामने छोड़कर कोटा भागा था
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि सचिन दीक्षित ने ही बच्चे को गोशाला के गेट पर छोड़ा था। इसके बाद वह कोटा भाग निकला था। उसकी सेंट्रो कार से बच्चे का एक जूता भी पुलिस मिला है। पूछताछ में सचिन ने बताया कि बच्चे का नाम शिवांश है।
गांधीनगर स्थित स्वामीनारायण गोशाला, जहां बच्चे को छोड़कर भाग निकला था पिता।
सचिन की पत्नी ने बताया कि वह इस बच्चे की मां नहीं
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि वडोदरा की एक कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर की नौकरी करने वाले सचिन के परिवार में माता-पिता, पत्नी और 5 साल का बेटा है। उसकी पत्नी अनुराधा GIDC में अपनी कंपनी चलाती है।अनुराधा ने पुलिस की पूछताछ में कहा है कि वह इस बच्चे की मां नहीं है। साथ ही उन्होंने इस बच्चे के बारे में कोई जानकारी होने से भी इनकार किया है।
इस जानकारी के बाद पुलिस के सामने सवाल खड़ा हो गया कि बच्चे की असली मां कौन है? सचिन ने किन कारणों से अपने ही बेटे को गोशाला में छोड़ दिया था। इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए सचिन से पूछताछ की जा रही है। जवाब मिलने के बाद ही इस राज से पर्दा उठ पाएगा।
गांधीनगर की कॉर्पोरेटर दीप्ती पटेल ने मां की तरह बच्चे की देखभाल कर रही हैं।
पार्षद दीप्तिबेन कर रही हैं बच्चे की देखभाल
एक तरफ पुलिस बच्चे के पिता को खोज रही थी, दूसरी तरफ पुलिस को उसके स्वास्थ्य की भी चिंता थी। पुलिस ने शुक्रवार रात को ही गांधीनगर सिविल अस्पताल में बच्चे की मेडिकल जांच कराई। बच्चे के स्वस्थ होने की जानकारी मिलने पर सबने राहत की सांस ली। बच्चे को मां की कमी न खले, इसलिए पार्षद दिप्तीबेन पटेल ने उसकी देखभाल की जिम्मेदारी संभाली। जब तक बच्चे के नाम का पता नहीं चला था, तब तक उसके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए सभी उसे मुस्कान नाम से ही बुला रहे थे।
[ad_2]
Source link