पंजाब में रामलीला के मंच पर बड़ी भूल: ‘सब तो मिला के पीते हैं…’ गीत पर शराब की बोतल लेकर झूमा कलाकार; हिंदू तख्त ने झूठे बर्तन मंजवाकर दी सजा
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Jalandhar
- A Big Mistake On The Stage Of Ramlila In Punjab, The Artist Swung A Bottle Of Liquor On The Song ‘Sab To Mila Ke Peete Hai…’; Hindu Takht Punished By Getting False Utensils Made
जालंधर20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्टेज पर शराब की बोतल लेकर डांस करता कलाकार।
पंजाब के पटियाला शहर में रामलीला के दौरान बड़ी गलती सामने आई है। एक कलाकार ने शराब की बोतल लेकर मंच पर डांस कर दिया। इसका वीडियो वायरल हुआ तो यह मामला सामने आया। हालांकि बाद में पटियाला के हिंदू तख्त ने उन्हें झूठे बर्तन मांजने की सजा दी। हालांकि धार्मिक भावनाओं के खिलवाड़ के मद्देनजर यह मामला अब जोर पकड़ रहा है।
पटियाला के जीरकपुर प्रभात एरिया में श्री सनातन धर्म क्लब रामलीला मंचन करवा रहा है। 5 अक्टूबर को एक कलाकार शराब की बोतल लेकर मंच पर चढ़ गया। इसके बाद उसने हाथ में शराब की बोतल ली और ‘सब ताे मिला के पीते हैं…’ गाने पर डांस करना शुरू कर दिया। वहां दर्शकों में भी इसको लेकर कानाफूसी शुरू हो गई।
शराब की बोतल के साथ मंच पर कलाकार।
श्री काली माता मंदिर में 5 शनिवार धोएंगे झूठे बर्तन
इसका असल विवाद तब बढ़ा, जब इसका वीडियो सामने आया। इसके बाद हिंदू तख्त के धर्माधीश जगदगुरु पंचानंद गिरी जी महाराज ने रामलीला मंचन करवा रहे आयोजक और आरोपी कलाकार को भी तलब कर लिया। इसके बाद उन्हें झूठे बर्तन धोने की सजा सुनाई गई। इसके बाद क्लब के चेयरमैन, प्रधान, महासचिव, सचिव और कलाकार ने लंगर में 4 घंटे झूठे बर्तन धोए। तख्त ने उन्हें अगले 5 शनिवार श्री काली माता मंदिर में भक्तों के झूठे बर्तन साफ करने को कहा है।
सजा के तौर पर झूठे बर्तन मांजते कलाकार और रामलीला आयोजक।
बठिंडा और जालंधर में ताड़का को लेकर मच चुका बवाल
पंजाब में रामलीला को लेकर पहले भी बवाल मच चुका है। बठिंडा में ताड़का का रोल न मिला तो युवक ने रामलीला के मंच पर हमला कर दिया। दर्शकों की कुर्सियां तोड़ दी और जमकर तोड़फोड़ की। जालंधर में ताड़का के मुंह से निकली आग दर्शकों पर गिर गई। जिसके बाद बाप-बेटी झुलस गए। तब भी दर्शकों ने कलाकारों को घेर लिया लेकिन बाद में मामला निपट गया।
[ad_2]
Source link