आतंकी हमले में मारे गए शिक्षकों के परिवार का दर्द: प्रिंसिपल की मां बोलीं- मुझे गोली मार देते, बेटी को क्यों मार दिया? टीचर के परिवार ने कहा- कश्मीर हमारे लिए जन्नत नहीं, जहन्नुम है
[ad_1]
- Hindi News
- National
- JK Srinagar School Attack; Teacher Deepak Chand And Principal Killed By Terrorists
श्रीनगर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आज आतंकियों ने एक स्कूल में घुसकर दो शक्षिकों को गोली मार दी। मरने वालों में शिक्षक दीपक चांद और प्रिंसिपल सतिंदर कौर शामिल हैं। दोनों के परिवारों की हालात इस वक्त ऐसी है जिसे देखकर किसी का भी दिल भर आएगा। सतिंदर कौर की मां रो-रोकर बस एक ही बात कह रही हैं, “मुझे गोली मारो, उसे क्यों मार दिया? मुझ बूढ़ी को गोली मारो।”
कश्मीर हमारे लिए जन्नत नहीं, जहन्नुम है- दीपक चांद का परिवार
दीपक चांद के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके रिश्तेदार का कहना है कि उन्हें अब भी धमकी भरे कॉल आ रहे हैं।
हमले में मारे गए शिक्षक दीपक चांद के परिवार वालों ने कहा कि कश्मीर जन्नत नहीं है, हमारे पूरे परिवार के लिए तो यह जहन्नुम है। रोते हुए हाथों से इशारा करके बताया कि इतनी सी बच्ची है उसकी। हमें अब तक धमकी भरे फोन आ रहे हैं। पिछले 30 सालों से हमें निशाना बनाया जा रहा है।
साथी शिक्षक ने बताया- “हम तो बैठकर चाय पी रहे थे, तभी गोलियां चलीं’
स्कूल के एक शिक्षक ने अपने साथियों की हत्या पर रुंधे गले से कहा कि मैं बयां नहीं कर सकता कि ये कितना बड़ा नुकसान है।
गवर्नमेंट बॉयज हायर सेकंडरी स्कूल के शिक्षक ने बताया- “हम यहां कमरे में बैठकर चाय पी रहे थे, तभी दूसरी तरफ शोर सुना। उस वक्त 11 बजे के आसपास समय हो रहा था। उसके थोड़ी देर बाद गोलियों की आवाज सुनाई दी, जिसे सुनकर हम डर गए। प्रिंसिपल मैडम और एक टीचर बाहर कुर्सियों पर बैठे थे। जब यहां और लोग इकठ्ठा होने लगे, तो हम बाहर निकले। तब हमने देखा कि प्रिंसिपल और एक टीचर वहां गिरे पड़े हैं। प्रिंसिपल मैडम मूवमेंट कर रही थीं, पर दूसरे टीचर कोई मूवमेंट नहीं कर रहे थे। मैं बयान नहीं कर सकता कि ये कितना बड़ा नुकसान है।’
जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने कहा- स्थानीय मुस्लिमों को बदनाम करने की साजिश
जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने कहा कि आंतकी कश्मीर में अमन-चैन और भाईचारे को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन हम उनके मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे।
जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने बताया कि यह स्थानीय मुस्लिमों को बदनाम करने की साजिश है। कश्मीर के सांप्रदायिक सौहार्द्र को खत्म करने की साजिश के तहत निहत्थे नागरिकों को मारा जा रहा है। इससे आतंकियों की निराशा और क्रूरता साफ झलक रही है। आंतकी कश्मीर में अमन-चैन और भाईचारे को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन हम उनके मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे।
इन आतंकियों को पाकिस्तान की मदद हासिल है- जम्मू-कश्मीर मेयर
श्रीनगर के मेयर जुनैद मट्टू ने कहा कि इन वारदातों के खिलाफ हमें सड़कों पर आना होगा और एक समाज के तौर पर यह संदेश देना होगा कि हम यह नहीं होने देंगे।
श्रीनगर के मेयर जुनैद मट्टू ने कहा कि हम सब जानते हैं इस वारदात को किसने अंजाम दिया है। इन आतंकियों को पाकिस्तान की मदद हासिल है। मैं तो कहता हूं सांप को सांप बोलिए। ये हमारे समाज को बर्बाद करने निकले हैं। ये वही सिख कम्युनिटी है, जिसने उन हालात में भी यहां रहना मंजूर किया जब कोई यहां नहीं रहना चाहता था। अगर हम अपने लोगों के लिए खड़े नहीं होंगे तो कौन होगा। हमें सड़कों पर आना होगा और एक समाज के तौर पर यह संदेश देना होगा कि हम यह नहीं होने देंगे।
मासूमों पर आतंकी हमले करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा- मनोज सिन्हा
जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने कहा कि आतंकी और उनके रहबर जम्मू-कश्मीर की शांति, उन्नति और समृद्धि में खलल नहीं डाल पाएंगे।
जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने कहा कि इस मासूम लोगों पर आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। आतंकी और उनके रहबर जम्मू-कश्मीर की शांति, उन्नति और समृद्धि में खलल नहीं डाल पाएंगे।
[ad_2]
Source link