कुल्लू दशहरा आयोजन के लिए दिशा निर्देश जारी: DC आशुतोष गर्ग ने जारी किया फरमान; बोले- नियमों का पालन करते हुए ही मेले में आएं, नहीं तो कड़ी कार्रवाई होगी

कुल्लू दशहरा आयोजन के लिए दिशा निर्देश जारी: DC आशुतोष गर्ग ने जारी किया फरमान; बोले- नियमों का पालन करते हुए ही मेले में आएं, नहीं तो कड़ी कार्रवाई होगी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Shimla
  • Kullu
  • Entry Inside The Fair Ground Will Not Be Available Without RT PCR Negative Report, Devlu, Haryan, Karkoons Will Have To Apply Both Doses Of Vaccine

कुल्लू31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
कुल्लू दशहरा आयोजन के लिए दिशा निर्देश जारी: DC आशुतोष गर्ग ने जारी किया फरमान; बोले- नियमों का पालन करते हुए ही मेले में आएं, नहीं तो कड़ी कार्रवाई होगी

कुल्लू में दशहरा को लेकर तैयारियां।

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा का आयोजन 15 से 21 अक्टूबर तक किया जा रहा है। इसके लिए प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। वहीं जिला प्रशासन ने कोरोना महामारी फैलने के मद्देनजर गाइडलाइन भी जारी कर दी हैं। डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग के आदेशानुसार, सभी देवलू, हरियान, कारकूनों को दशहरा आरंभ होने से पूर्व कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवानी होंगी।

कुल्लू दशहरा के दौरान प्रशासन ढालपुर मैदान में बैरिकेडिंग करेगा। मैदान में प्रवेश के लिए गेटों पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। साथ ही कोरोना संबंधी दस्तावेजों की जांच होगी। वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट और निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट दिखानी होगी। रथ यात्रा के दौरान और पूरे दशहरा उत्सव के दौरान सभी को हर समय मास्क पहन कर रखना होगा और सामाजिक दूरी के नियमों की भी पालना करनी होगी। समूहों में खड़े होना और बैठना महामारी को निमंत्रण दे सकता है। बार-बार हाथ धोने और स्वच्छता का पालन करना भी अनिवार्य होगा।

लाइनों में खड़े होकर ही करने होंगे दर्शन।

लाइनों में खड़े होकर ही करने होंगे दर्शन।

देवताओं के दर्शनार्थ कतार में खड़ा होना पड़ेगा
देवताओं के दर्शन करने के लिए कतार में चिह्नित स्थानों पर ही खड़े रहना होगा। सभी देवलु और श्रद्धालु मेला मैदान में प्रशासन द्वारा चिह्नित स्थानों पर तापमान की जांच करवाना सुनिश्चित करेंगे। उत्सव के दौरान किसी भी तरह की बीमारी के लक्षण होने पर आवश्यक रूप से संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों के ध्यान में लाना जरूरी होगा। उत्सव स्थल तथा आसपास सार्वजनिक क्षेत्रों में थूकना तथा उपयोग में लाए हुए मास्क इत्यादि को इधर-उधर फेंकना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

सभी को करनी होगी कोविड नियमों की अनुपालना
डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा है कि कोरोना संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है। प्रदेश सरकार समय-समय पर दिशा-निर्देश जारी कर रही है। सामाजिक दूरी, स्वच्छता तथा मास्क के प्रयोग के अलावा कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज संक्रमण को फैलने से रोक सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव आगामी 15 से 21 अक्तूबर तक मनाया जा रहा है और उत्सव के दौरान अत्यधिक लोगों की ढालपुर मैदान में आमद महामारी के प्रसार को बढ़ावा दे सकती है। इसके दृष्टिगत कुछ आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं, जिनकी अनुपालना सभी को करनी होगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *