एक्शन मोड में सिद्धू की बेटी: अमृतसर के वेरका में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचीं राबिया, नई बनी सड़कों का किया उद्घाटन; कैमरा और माइक देख शरमा गईं
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Amritsar
- For The First Time, Sidhu’s Daughter Rabia Reached Among The Voters, Started The Work Of Construction Of Roads, But Was Ashamed To See The Camera And Mike.
अमृतसर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नई बनी सड़क का उद्घाटन करतीं राबिया सिद्धू।
पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान पद से इस्तीफा देने के बाद सिद्धू लगातार पटियाला और चंडीगढ़ के चक्कर काट रहे हैं। इस समय सिद्धू यूपी के लखीमपुर में हुई घटना को लेकर यूपी सरकार और केंद्र सरकार को घेरने में जुटे हैं। वहीं उनकी कर्मभूमि अमृतसर के ईस्ट हलके में उनकी बेटी राबिया सिद्धू अब सक्रिय हो गई हैं। मंगलवार राबिया सिद्धू वेरका इलाके में पहुंची और वहां पेंडिंग पड़े कामों काा शुभारंभ किया।
नवजोत सिंह सिद्धू ने अभी तक के अपने राजनीतिक करियर में अपनी पत्नी डॉ. नवजोत कौर को छोड़कर परिवार में कभी किसी को आगे नहीं किया। उनका बेटा विदेश में है और बेटी राबिया फैशन डिजाइनिंग की दुनिया में अपना नाम बनाने में जुटी हैं। हालांकि वेरका में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ राबिया के पहुंचने को उनके सियासी करियर की शुरुआत के तौर पर भी माना जा रहा है। 2019 में हुए जोड़ा फाटक रेल हादसे के बाद नवजोत कौर सिद्धू भी ईस्ट हलके में कम ही नजर आई। लेकिन मंगलवार सभी उनकी बेटी राबिया को सड़कों पर देख हैरान थे। वो वेरका में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ दिखीं और सड़कों का उद्घाटन किया।
कांग्रेस समर्थकों से मुलाकात करते हुए राबिया सिद्धू।
कैमरे देख शरमा गईं राबिया, बोलने से किया मना
सिद्धू की बेटी राबिया ने उद्घाटन तो किया, लेकिन किसी से बातचीत करने से मना कर दिया। जब मीडिया ने उनसे बात करनी चाही तो कैमरा और माइक देख वह शरमा गई और कुछ भी बोलने से मना कर दिया। वहीं इलाके के कांग्रेसी नेता हरपाल हुंदल ने कहा कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में कई काम जो नवजोत सिंह सिद्धू ने शुरु करवाए थे, सभी पेंडिंग थे। लेकिन अब ट्रस्ट में बदलावों के बाद कामों को शुरु करवाया जा रहा है। सिद्धू खुद पटियाला और चंडीगढ़ में व्यस्त हैं, जिसके चलते उन्होंने राबिया को कामों का शुभारंभ करने के लिए भेजा है।
[ad_2]
Source link