भास्कर इन्फोग्राफिक: डिजिटल क्वालिटी ऑफ लाइफ इंडेक्स में डेनमार्क शीर्ष पर, अमेरिका 17 पायदान चढ़कर 5वें पर
[ad_1]
15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
डिजिटल क्वालिटी ऑफ लाइफ इंडेक्स-2021 की लिस्ट जारी।
दुनिया में अच्छी इंटरनेट सेवा में भारी असमानता है। इसकी पुष्टि वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) प्रदाता सर्फशार्क के डिजिटल क्वालिटी ऑफ लाइफ इंडेक्स-2021 से होती है। इंडेक्स इंटरनेट क्वालिटी, इंटरनेट पहुंच, ई-इंफ्रास्ट्रक्चर, ई-गवर्नेंस और ई-सिक्युरिटी के 5 मानकों पर आधारित है। इन मानकों पर डेनमार्क शीर्ष पर है। इन मानकों पर 110 देशों में सबसे बड़ी छलांग अमेरिका ने लगाई है। वह 22वें से 5वें स्थान पर आ गया है। भारत 59वें नंबर पर है।
पांच मानकों पर कोई भी देश परफेक्ट नहीं
- पहली रैंक वाले डेनमार्क में मोबाइल इंटरनेट सेवा अस्थिर है। इस मामले में वह 70वें नंबर पर है।
- दूसरे नंबर के कोरिया में ब्रॉडबैंड अस्थिर है। 110 देशों में वह 70वें नंबर पर है।
खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link