पवार ने की गडकरी की तारीफ: NCP चीफ ने कहा- नितिन गडकरी के प्रोजेक्ट्स में काम होता दिखता है, उन्होंने दिखाया सत्ता का इस्तेमाल कैसे होता है

पवार ने की गडकरी की तारीफ: NCP चीफ ने कहा- नितिन गडकरी के प्रोजेक्ट्स में काम होता दिखता है, उन्होंने दिखाया सत्ता का इस्तेमाल कैसे होता है

[ad_1]

मुंबई3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
पवार ने की गडकरी की तारीफ: NCP चीफ ने कहा- नितिन गडकरी के प्रोजेक्ट्स में काम होता दिखता है, उन्होंने दिखाया सत्ता का इस्तेमाल कैसे होता है

भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बीच नजदीकियां फिर एक बार बढ़ती नजर आ रही है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के कामकाज की तारीफ की है।

पवार ने कहा कि नितिन गडकरी ने बताया कि पावर का इस्तेमाल किस तरह किया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि गडकरी के प्रोजेक्ट में काम होता हुआ नजर आता है।

दोनों नेता अहमदनगर में एक हाइवे प्रोजेक्ट के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। कार्यक्रम में शरद पवार ने कहा, ‘मैं इस कार्यक्रम में इसलिए आया क्योंकि मुझे कहा गया था कि नितिन गडकरी अहमदनगर में कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करने वाले हैं। इससे शहर की कई समस्याएं दूर हो जाएंगी और वो चाहते थे कि मैं इस कार्यक्रम में मौजूद रहूं।’

जनप्रतिनिधि कैसे काम करते हैं इसके अच्छे उदाहरण गडकरी
शरद पवार ने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि किसी प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी जाती है, लेकिन जब गडकरी के प्रोजेक्ट की बात आती है तब कुछ ही दिनों के अंदर काम होता हुआ नजर भी आने लगता है। जनता के द्वारा चुने गए प्रतिनिधि किस तरह काम कर सकते हैं, नितिन गडकरी इसके बेहतरीन उदाहरण हैं।

उदाहरण देकर समझाया-कैसे गडकरी ने किया शानदार काम
शरद पवार ने आगे कहा, ‘मुझे याद है कि गडकरी के मंत्री पद संभालने से पहले करीब 5,000 किलोमीटर का काम हुआ था। लेकिन उनके पद संभालने के बाद यह आंकड़ा 12,000 किलोमीटर के पार चला गया। अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में सड़क निर्माण के प्रोजेक्ट के दौरान नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने स्थानीय नदियों का भी ख्याल रखा।

नितिन गडकरी ने जॉन केनेडी की लाइन्स दोहराई
इसके बाद अच्छी सड़कों की अहमियत बताते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि देश के विकास के लिए 4 चीजें जरूरी होती हैं। उन चार चीजों में पानी, बिजली और संचार के साथ सड़कों भी शामिल है। गडकरी ने आगे कहा कि राज्य में मंत्री रहते हुए उस वक्त के मेरे सचिव तांबे साहब ने मुझे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन केनेडी की कही एक बात बताई थी। वो वाक्य था ‘अमेरिका अमीर है इसलिए अमेरिका की सड़कें अच्छी हुईं नहीं। अमेरिका की सड़कें अच्छी हैं, इसलिए अमेरिका अमीर हुआ।’

सड़क के महत्व को गडकरी ने समझाया
पवार के बयान के बाद नितिन गडकरी ने कहा, ‘देश में कहीं भी इंडस्ट्री लगानी हो तो पहले उद्योगपति चार चीजें देखते हैं। उद्योग आता है तो निवेश आता है। निवेश आता है तो रोजगार बढ़ता है। गरीबों की जाति-धर्म नहीं देखे जाते। इसलिए देश की गरीबी, बेरोजगारी दूर करनी हो या किसान-मजदूरों का कल्याण करना हो तो रोजगार पैदा करना पड़ेगा। इसके लिए पानी, बिजली, सड़क, संचार की व्यवस्था करनी जरूरी होगी।’

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *