गुजरात हेरोइन तस्करी के तार जुड़े हिमाचल से: DRI टीम ने 3 दिन में प्रदेश से पकड़े 3 आरोपी; दो अफगान नागरिक शिमला और UP का एक शख्स कुल्लू से गिरफ्तार
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Himachal
- DRI Team Caught Three Accused From Himachal In Three Days, Two Afghan Nationals From Shimla And One UP Man From Kullu
कुल्लू32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
9 हजार कराेड़ की हेरोइन मामले में कुल्लू से एक गिरफ्तार।
गुजरात के मुद्रा बंदरगाह में पकड़ी गई 9000 करोड़ की हेरोइन मामले के तार अब हिमाचल प्रदेश से जुड़ते नजर आ रहे हैं। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम तीन दिनों के भीतर यहां से तीन लोगों को गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई है। तीनों ही हिमाचल से बाहर के रहने वाले हैं, जबकि दो विदेशी नागरिक भी हैं। 2 गिरफ्तारियां दिल्ली से आई डीआरआई टीम शिमला में कर चुकी है, जबकि एक गिरफ्तारी कुल्लू में हुई है। तस्कर अब बाहरी राज्यों की पुलिस से खुद को बचाने के लिए हिमाचल का रुख छिपने के लिए कर रहे हैं। यहीं पर तस्करी भी कर रहे हैं और युवाओं को भी बर्बाद कर रहे हैं।
जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि राजस्व खुफिया निदेशालय कि दिल्ली की टीम ने बुधवार रात को पर्यटन नगरी कुल्लू से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इससे पहले इस टीम ने कुल्लू में 3 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। इसके बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। टीम कुल्लू कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लेकर उक्त शख्स को लेकर मुंबई रवाना हो गई। डीआरआई की टीम सोमवार रात को कुल्लू पहुंची थी, जिसका आला अधिकारियों को भी पता नहीं था। बताया जा रहा है कि टीम के अधिकारियों ने पहले होटल में और इसके बाद एसयूआई के कार्यालय में इन लोगों से पूछताछ की। जिसके बाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले शख्स को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।
कुल्लू पुलिस भी रही डीआरआई टीम के साथ।
शिमला से दो अफगान नागरिकों को किया था गिरफ्तार
डीआरआई की टीम ने छोटा शिमला स्थित एक निजी होटल में दबिश देकर दो अफगान नागरिकों को भी गिरफ्तार किया। सूत्र बताते हैं कि इन दोनों की हेरोइन की खेप को भारत पहुंचाने में अहम भूमिका रही है। मंगलवार की आधी रात को दिल्ली से आई डीआरआई की टीम ने पहले अफगान नागरिकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। फिर 3 घंटे कड़ी पूछताछ और कागजी कार्रवाई करने के बाद सुबह 7:00 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो गई। वहीं एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा का कहना है कि राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने बुधवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसे अपने साथ मुंबई ले गई है। टीम ने कुल्लू पुलिस की मदद से इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
[ad_2]
Source link