पंजाब महिला आयोग चेयरपर्सन की सुनवाई: मनीषा गुलाटी ने वीडियो कॉल पर ही सुना सिंगर करण औजला का पक्ष, पहले पुलिस को ऑफिस में पेश करने के लिए कहा था

पंजाब महिला आयोग चेयरपर्सन की सुनवाई: मनीषा गुलाटी ने वीडियो कॉल पर ही सुना सिंगर करण औजला का पक्ष, पहले पुलिस को ऑफिस में पेश करने के लिए कहा था

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Jalandhar
  • Hearing Of Punjab Women’s Commission Chairperson, Manisha Gulati Heard Singer Karan Aujla’s Side On Video Call Itself, First Asked Police To Present Them In My Office

जालंधर18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
पंजाब महिला आयोग चेयरपर्सन की सुनवाई: मनीषा गुलाटी ने वीडियो कॉल पर ही सुना सिंगर करण औजला का पक्ष, पहले पुलिस को ऑफिस में पेश करने के लिए कहा था

वीडियो कॉल के जरिए करण औजला का पक्ष सुनती पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी।

पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की जगह अब चरणजीत चन्नी CM बन गए हैं। इसके बाद पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी के तेवर भी नरम हो गए हैं। औरतों की तुलना शराब से करने के मामले में उन्होंने पंजाबी सिंगर करण औजला व हरजीत हरमन को नोटिस भेजा था। गुलाटी ने जालंधर पुलिस कमिश्नर व SSP को भी एक निर्देश भेजा था। जिसमें औजला व हरमन के साथ गाना रिलीज करने वाली कंपनी के मालिक को पेश करने को कहा था।

इनकी व्यक्तिगत सुनवाई की जानी थी। लेकिन अब मनीषा गुलाटी ने खुद ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने कहा कि करण औजला ने वीडियो कॉल के जरिए अपना पक्ष रखा। उसने हमेशा पंजाब और पंजाबी संस्कृति का ख्याल रखा है। आगे भी वह इसका ध्यान रखेगा। उसने यह भी भरोसा दिया कि आगे से उसके गीतों से किसी की छवि को नुकसान न हो, वह इसका ख्याल रखेेंगे।

शिकायतकर्ता पंडितराव धरनेश्वर ने हरजीत हरमन के घर के बाहर धरना भी दिया था।

शिकायतकर्ता पंडितराव धरनेश्वर ने हरजीत हरमन के घर के बाहर धरना भी दिया था।

शिकायत पर भेजे थे नोटिस
चंडीगढ़ के पंडितराव धरनेश्वर ने पंजाब महिला आयोग को शिकायत भेजी थी। पंडितराव ने कहा था कि करण औजला व हरजीत हरमन ने शराब टाइटल से गीत गाया है। जिसमें उन्होंने औरत की तुलना शराब, नशे व बंदूक से की है। इससे महिलाओं का अपमान हुआ है। इसके बाद मनीषा गुलाटी ने नोटिस जारी करके उन्हें आयोग के मोहाली स्थित ऑफिस में पेश होने को कहा। जालंधर के CP और SSP को तीनों को व्यक्तिगत रूप से पेश करने को कहा गया था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *