तस्वीरों में देखिए, पंजाब के सुपर-CM हैं सिद्धू: कैप्टन के तख्तापलट के बाद मुख्यमंत्री बने चन्नी से सिद्धू हर जगह आगे, कभी हाथ पकड़ कर खींचते हैं तो कभी कंधे पर रखते हैं हाथ

तस्वीरों में देखिए, पंजाब के सुपर-CM हैं सिद्धू: कैप्टन के तख्तापलट के बाद मुख्यमंत्री बने चन्नी से सिद्धू हर जगह आगे, कभी हाथ पकड़ कर खींचते हैं तो कभी कंधे पर रखते हैं हाथ

[ad_1]

जालंधर6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
तस्वीरों में देखिए, पंजाब के सुपर-CM हैं सिद्धू: कैप्टन के तख्तापलट के बाद मुख्यमंत्री बने चन्नी से सिद्धू हर जगह आगे, कभी हाथ पकड़ कर खींचते हैं तो कभी कंधे पर रखते हैं हाथ

अमृतसर में गोल्डन टेंपल में मत्था टेकने पहुंचे चरणजीत सिंह चन्नी का हाथ पकड़कर ले जाते हुए सिद्धू।

पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के तख्तापलट के बाद चरणजीत सिंह चन्नी नए CM बन गए। चन्नी का CM बनना जितना चौंकाने वाला रहा, उससे कहीं ज्यादा चौंकाती हैं पंजाब में मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान की तस्वीरें। इन तस्वीरों में पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ‘सुपर-CM’ की तरह दिखते हैं और चन्नी उनके पीछे।

नाम फाइनल होने से लेकर उनके शपथ ग्रहण तक और CM की कुर्सी संभालने के बाद के 3 दिनों के दौरे में सिद्धू हर जगह न केवल उनके साथ नजर आए बल्कि उन्हें गाइड करते या एक कदम आगे ही दिखे। चन्नी के मुख्यमंत्री बनने के बाद चाहे उनकी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस हो या अमृतसर दौरा, हर जगह सिद्धू आगे रहे। पंजाब में नई सरकार की इन तस्वीरों से कई तरह की चर्चाएं चल निकली हैं। आप भी देखिए यह तस्वीरें…

पंजाब में नई सरकार के शपथ-ग्रहण समारोह के बाद राजभवन में राहुल गांधी के साथ फोटो खिंचवाते समय नवजोत सिंह सिद्धू आगे खड़े थे और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पीछे।

पंजाब में नई सरकार के शपथ-ग्रहण समारोह के बाद राजभवन में राहुल गांधी के साथ फोटो खिंचवाते समय नवजोत सिंह सिद्धू आगे खड़े थे और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पीछे।

चन्नी बुधवार को पहली बार अमृतसर के गोल्डन टेंपल में मत्था टेकने पहुंचे। यहां सचखंड साहिब में सिद्धू बीच में तो उनके एक तरफ चन्नी और दूसरी तरफ डिप्टी CM सुखजिंदर सिंह रंधावा बैठे नजर आए।

चन्नी बुधवार को पहली बार अमृतसर के गोल्डन टेंपल में मत्था टेकने पहुंचे। यहां सचखंड साहिब में सिद्धू बीच में तो उनके एक तरफ चन्नी और दूसरी तरफ डिप्टी CM सुखजिंदर सिंह रंधावा बैठे नजर आए।

चरणजीत सिंह चन्नी जब बुधवार को अमृतसर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे, तब सिद्धू ने उनके कंधे पर यूं हाथ रख दिया।

चरणजीत सिंह चन्नी जब बुधवार को अमृतसर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे, तब सिद्धू ने उनके कंधे पर यूं हाथ रख दिया।

कैप्टन बोले-सिद्धू सुपर CM जैसा व्यवहार कर रहे
पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी सिद्धू के सुपर CM जैसा व्यवहार करने के आरोप लगाए हैं। कैप्टन ने कहा कि अगर सिद्धू सुपर CM की तरह व्यवहार करेंगे तो पंजाब कांग्रेस काम नहीं कर पाएगी। सिद्धू को ड्रामा मास्टर बताते हुए कैप्टन ने कहा कि उनकी अगुआई में कांग्रेस विधानसभा चुनाव में अगर 10 सीटें भी जीत ले तो बड़ी बात होगी।

कैप्टन अमरिंदर सिंह के बयान का ट्वीट।

कैप्टन अमरिंदर सिंह के बयान का ट्वीट।

मनदीप मन्ना बोले- कुर्सी की गरिमा को गिराया जा रहा
अमृतसर से ताल्लुक रखने वाले पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता मनदीप मन्ना ने कहा कि उन्होंने कभी किसी CM के साथ ऐसा व्यवहार होते नहीं देखा कि कोई CM के कंधे पर हाथ रख दे। सिद्धू उन्हें ‘चन्नी पाई’ या ‘चन्नी मेरा छोटा वीर’ कहते हैं। डिप्टी CM सुखजिंदर रंधावा को सुक्खी पाजी और ओपी सोनी को सोनी साब कहते हैं। ऐसा करके पंजाब में CM की कुर्सी की गरिमा को गिराया जा रहा है। मन्ना ने मजाकिया लहेजे में कहा कि इतना तो कोई आदमी अपनी पत्नी के साथ नहीं रहता, जितना सिद्धू हर वक्त CM चन्नी के साथ रह रहे हैं।

CM पद की शपथ लेने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में भावुक हुए तो सिद्धू ने कई बार उनके कंधे पर हाथ रख दिया और थपकियां दीं।

CM पद की शपथ लेने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में भावुक हुए तो सिद्धू ने कई बार उनके कंधे पर हाथ रख दिया और थपकियां दीं।

CM बनना चाहते थे सिद्धू
कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद कांग्रेस हाई कमान सुनील जाखड़ को CM बनाना चाहता था। सब कुछ तय हो चुका था मगर आखिरी समय में अंबिका सोनी ने कह दिया कि पंजाब का CM सिख चेहरा ही होना चाहिए। उसके बाद कुछ विधायकों ने भी ‘सिख स्टेट-सिख CM’ का मुद्दा उठा दिया। तब हाई कमान ने सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम फाइनल कर दिया मगर सिद्धू अड़ गए कि अगर किसी जट्‌ट सिख को ही CM बनाना है ताे उन्हें बनाया जाए। जब अपने नाम पर सहमति नहीं बनती दिखी तो सिद्धू गुस्से में होटल से भी चले गए। हालांकि उसके बाद हाई कमान ने चरणजीत चन्नी को CM बना दिया।

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपने लिए कुछ इस तरह रास्ता बनाते नजर आए।

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपने लिए कुछ इस तरह रास्ता बनाते नजर आए।

चरणजीत सिंह चन्नी ने CM की कुर्सी संभाली तो नवजोत सिंह सिद्धू पूरे जोश में नजर आए।

चरणजीत सिंह चन्नी ने CM की कुर्सी संभाली तो नवजोत सिंह सिद्धू पूरे जोश में नजर आए।

रावत ने कहा था- सिद्धू की अगुआई में अगले चुनाव
नए मुख्यमंत्री के रूप में अपना नाम फाइनल होने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने शपथ ग्रहण भी नहीं की थी कि कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने नया विवाद खड़ा कर दिया। रावत कह बैठे कि पंजाब में अगला विधानसभा चुनाव सिद्धू की अगुआई में होगा। रावत के इस बयान का सबसे पहले पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ ने विरोध किया। जाखड़ का कहना था कि यह तो CM पद की गरिमा कम करने जैसा है। विवाद बढ़ता देखकर बाद में कांग्रेस हाई कमान बैकफुट पर आ गया और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को सफाई देनी पड़ी कि विधानसभा चुनाव चन्नी और सिद्धू की अगुआई में होंगे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *