बाज नहीं आ रहे पाकिस्तानी तस्कर: बार्डर पार से फिर आई 5 किग्रा हेरोइन, BSF ने सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद किए पैकेट

बाज नहीं आ रहे पाकिस्तानी तस्कर: बार्डर पार से फिर आई 5 किग्रा हेरोइन, BSF ने सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद किए पैकेट

[ad_1]

अमृतसर9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
बाज नहीं आ रहे पाकिस्तानी तस्कर: बार्डर पार से फिर आई 5 किग्रा हेरोइन, BSF ने सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद किए पैकेट

पाकिस्तान के तस्करों ने एक बार फिर बार्डर पार से तकरीबन 5 किलो हेरोइन भेजने का प्रयास किया है।

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। पाकिस्तान के तस्करों ने एक बार फिर बार्डर पार से तकरीबन 5 किलो हेरोइन भेजने का प्रयास किया है। लेकिन BSF के जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए पाकिस्तान तस्करों की इस हरकत को विफल कर दिया। पुलिस ने बीओपी दाओके से 5 किलो हेरोइन को जब्त किया है। BSF को इस हेरोइन के बारे में गुप्त सूचना मिली थी।

BSF की तरफ से सोमवार शाम को जानकारी दी कि बॉर्डर पर कंटीली तारों के पार संदिग्ध हरकत देखने को मिली थी। जिसके बाद BSF जवानों ने सर्च ऑपरेशन को चलाया। शाम BSF के जवानों को सफलता मिली और 5 पैकेट्स रिकवर किए गए। हर पैकेट का भार तकरीबन 1 किलोग्राम के आसपास है। फिलहाल BSF ने हेरोइन को जांच के लिए भेज दिया है।

2 दिन पहले रूरल पुलिस को मिली थी 3.260 किलोग्राम हेरोइन
बीओपी दाओके से ही रूरल पुलिस को दो दिन पहले 3.260 किलोग्राम हेरोइन मिली थी। पुलिस ने इस दौरान एक संदिग्ध दाओके निवासी अंग्रेज सिंह को पकड़ लिया था। जबकि दो अन्य आरोपियों जोबनजीत सिंह और लखबीर सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *