कैप्टन पर भड़के सिद्धू के रणनीतिक सलाहकार: मुस्तफा बोले : आप 14 साल से ISI एजेंट के साथ रह रहे, देशभक्ति का सर्टिफिकेट मत बांटो; अमरिंदर ने कहा था – सिद्धू पाक PM व सैन्य मुखी के दोस्त
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Jalandhar
- Mustafa Said: You Have Been Living With An ISI Agent For 14 Years, Do Not Distribute The Certificate Of Patriotism; Amarinder Had Said Sidhu Is A Friend Of Pak PM And Military Chief
जालंधर11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नवजोत सिद्धू ने प्रधान बनने के बाद मुस्तफा को अपना रणनीतिक सलाहकार बनाया। उन्हें कांग्रेस हाईकमान से कोआर्डिनेशन की भी जिम्मेदारी सौंपी।
कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद नवजोत सिद्धू पर किए जुबानी हमले का मामला गर्मा गया है। कैप्टन ने कहा था कि सिद्धू की पाक PM इमरान खान व सैन्य मुखी बाजवा के साथ दोस्ती है। कैप्टन ने सीधे तौर पर सिद्धू को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया था। अब सिद्धू के रणनीतिक सलाहकार पूर्व DGP मुहम्मद मुस्तफा ने कैप्टन पर वार किया है। मुस्तफा ने कैप्टन को कहा कि आप 14 साल से ISI एजेंट के साथ रह रहे हो। मेरा मुंह मत खुलवाओ। हम फैमिली फ्रेंड रहे हैं, इसलिए मेरे पास बोलने को बहुत कुछ है। मुस्तफा कैप्टन के पाकिस्तानी महिला पत्रकार से दोस्ती को टारगेट कर रहे हैं।
मुहम्मद मुस्तफा का ट्वीट।
मुस्तफा ने ट्वीट के जरिए कहा कि वो जानते हैं कि कैप्टन मुंह पर ही झूठ बोलने की क्षमता रखते हैं। सिद्धू पर आप हर तरह से राजनीतिक हमला कर सकते हो, लेकिन उनकी देशभक्ति और राष्ट्रभक्ति को चुनौती मत दीजिए। मुस्तफा ने कैप्टन की पाक पत्रकार दोस्त के सरकार के कामकाज में हस्तक्षेप का भी आरोप लगाया।
मुस्तफा के ट्वीट।
कैप्टन देशभक्ति का सर्टिफिकेट न जारी करें। उनके पास कैप्टन के गलत कामों का बहुत बड़ा जखीरा है। मैं इसे अभी सार्वजनिक करूंगा क्योंकि यह मेरा चरित्र है। मुस्तफा ने पुराने गीत राज को राज रहने दो का वीडियो भी ट्वीट किया है।
अमरिंदर ने सिद्धू को बताया था तबाही
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बात की। जिसमें उन्होंने सिद्धू को तबाही तक बता दिया। कैप्टन ने कहा था कि सिद्धू राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं। अगर कांग्रेस हाईकमान सिद्धू को CM चेहरा बनाती है तो वो इसका विरोध करेंगे। कैप्टन ने कहा था कि रोज कश्मीर में हमारे जवान मर रहे हैं। पाक पीएम इमरान खान व सेना प्रमुख बाजवा के साथ दोस्ती वाले सिद्धू को मैं स्वीकार नहीं करूंगा।
[ad_2]
Source link