कैप्टन मामले पर पंजाब भाजपा में मंथन: पार्टी प्रदेशाध्यक्ष की हाईकमान से वर्चुअल बैठक, मास्टर मोहन लाल ने कहा-भाजपा का नेतृत्व संभालें अमरिंदर सिंह
[ad_1]
लुधियाना4 घंटे पहलेलेखक: दिलबाग दानिश
- कॉपी लिंक
पंजाब में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल पर भारतीय जनता पार्टी पैनी नजर रखे हुए है। कैप्टन प्रकरण पर भाजपा की प्रदेश लीडरशिप ने हाई कमान के साथ लंबी वर्चुअल बैठक की। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के कई प्रवक्ता और नेता मौजूद रहे। बैठक में कैप्टन अमरिंदर सिंह की भविष्य की राजनीति पर विचार-विमर्श किया गया। उधर, पार्टी के सीनियर लीडर मास्टर मोहन लाल ने कहा है कि कैप्टन को भाजपा में आ जाना चाहिए और पार्टी का नेतृत्व संभालना चाहिए।
साथ ही मीटिंग में चर्चा की गई कि अगर कैप्टन भविष्य में पार्टी में आने पर विचार करते हैं तो इसे लेकर आज मीडिया के सामने पार्टी का पक्ष कैसे रखना है। पंजाब प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने फोन पर हुई बातचीत में कहा कि अभी इस मामले के संबंध में कुछ भी नहीं कह सकते। वे मीटिंग में हैं उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्वेत मलिक और तरुण चुग ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया।
भाजपा ज्वॉइन करें कैप्टन : मास्टर मोहन लाल
भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता और पूर्व कैबनिट मंत्री मास्टर मोहन लाल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को भारतीय जनता पार्टी में आ जाना चाहिए और पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए। हालांकि उनके इस बयान पर किसी भी अन्य नेता ने अपनी बात नहीं रखी है। वहीं बीजेपी के मीडिया प्रभारी सुनील सिंगला ने भी उनका पक्ष लिया है और कहा है कि अगर कैप्टन अमरिंदर सिंह पार्टी में आते हैं तो उनका स्वागत है।
[ad_2]
Source link