आतंकी घटना थी जलालाबाद ब्लास्ट: साजिश के आरोपी को काबू कर घर से बरामद किया टिफिन बम, भीड़ वाले एरिया में मोटरसाइकल खड़ी करके करना था धमाका

आतंकी घटना थी जलालाबाद ब्लास्ट: साजिश के आरोपी को काबू कर घर से बरामद किया टिफिन बम, भीड़ वाले एरिया में मोटरसाइकल खड़ी करके करना था धमाका

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Ludhiana
  • Tiffin Bomb Recovered From The House After Overcoming The Accused Of Jalalabad Bike Blast Conspiracy Was Part Of The Terrorist Incident

लुधियाना/जलालाबाद12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
आतंकी घटना थी जलालाबाद ब्लास्ट: साजिश के आरोपी को काबू कर घर से बरामद किया टिफिन बम, भीड़ वाले एरिया में मोटरसाइकल खड़ी करके करना था धमाका

फाजिल्का पुलिस के द्वारा बाइक ब्लास्ट मामले में बरामद किया गया टिफिन बम।

फाजिल्का के जलालाबाद में दो दिन पहले हुए मोटरसाइकल में ब्लास्ट के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से टिफिन बम भी बरामद किया है। पता चला है कि बाइक को भीड़ वाले इलाके में खड़ी करके ब्लास्ट करना था। यह पूरा घटनाक्रम सोची-समझी साजिश के तहत हो रहा था, मगर बाइक को पार्क करने से पहले ही उसमें ब्लास्ट हो गया। इस आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता कि बीते दिनों गिरफ्तार गुरमुख सिंह रोडे को सप्लाई किए गए चार टिफिन बमों में से यह एक नहीं होगा। फिलहाल मामले की जांच का क्रम जारी है।

15 सितंबर की रात को फाजिल्का जिले के कस्बा जलालाबाद में एक मोटरसाइकल में ब्लास्ट हो गया था। इस मामले की जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस ने फिरोजपुर जिले के गांव धर्मपुरा निवासी प्रवीन कुमार को टिफिन बम के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला है कि यह पूरा घटनाक्रम सोची-समझी साजिश के तहत हो रहा था। साजिश 14 सितंबर को फिरोजपुर के चांदी वाला गांव में सुखविंदर सिंह सुक्खा के घर पर रची गई थी। वहां लखमीर के हिठाड़ निवासी गुरप्रीत सिंह भी मौजूद था। हादसे में मारा गया व्यक्ति बलविंदर सिंह बिंदर था, जिसने मोटरसाइकल को भीड़ वाली जगह पर पार्क करना था और प्रवीन ने उसे वापस लेकर आना था, लेकिन इससे पहले ही इनकी साजिश एक हादसे में बदल गई।

आईजीपी जतिंदर सिंह औलख के अनुसार प्रवीन की निशानदेही पर फिरोजपुर बॉर्डर से तीन किलोमीटर दूर उसके गांव धर्मपुरा में से टिफिन बंब बरामद किया गया है। अब तक चार टिफिन बंब बरामद हो चुके हैं। प्रवीन की गिरफ्तारी के बाद दूसरे दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *