इस्तीफा देकर हाईकमान पर बरसे कैप्टन: 3 बार विधायकों की मीटिंग बुलाकर मेरा अपमान हुआ; फ्यूचर पॉलिटिक्स के बारे में समर्थकों से बात कर फैसला लेंगे
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Jalandhar
- I Was Insulted By Calling A Meeting Of MLAs 3 Times; Will Take A Decision After Talking To Supporters About Future Politics
जालंधर35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रेस कान्फ्रेंस में बोलते कैप्टन अमरिंदर सिंह।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। कैप्टन ने कहा कि मेरा अपमान हुआ है। इस्तीफा देने के बारे में मैंने सुबह ही फैसला कर लिया था। इसके बाद मैंने कांग्रेस प्रधान सोनिया गांधी से बात की। फिर उन्हें बता दिया कि मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं।
कैप्टन ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में यह तीसरी बार हो रहा है कि विधायकों की बैठक बुलाई गई हो। दो बार विधायकों को दिल्ली बुलाया गया और उसके बाद अब विधायक दल की बैठक बुला ली गई। मैंने कांग्रेस हाईकमान को कहा कि मेरे ऊपर कोई शक है कि मैं सरकार नहीं चला सकता, तो बताएं।
कैप्टन ने कहा कि जिन पर कांग्रेस हाईकमान को भरोसा हो, उसे CM बना दें। उन्होंने कहा कि अब जिसके उनकी मर्जी हो, उसे बना दें। कैप्टन ने कहा कि फ्यूचर पॉलिटिक्स को लेकर मेरे पास कई ऑप्शन हैं। मुझे राजनीति में 52 साल हो गए। साढ़े 9 साल मैं मुख्यमंत्री रहा।
बीजेपी में शामिल होने के बारे में कैप्टन ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया लेकिन इससे कोई इन्कार भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि उनके साथ कई लोग जुड़े हुए हैं। मैं उनसे बात करूंगा और फिर आगे के बारे में सोचूंगा।
[ad_2]
Source link