राशिफल 13 सितंबर: मेष और मिथुन राशि वालों के लिए बना हुआ है जोखिम, ये लगाएं केसर का तिलक

राशिफल 13 सितंबर: मेष और मिथुन राशि वालों के लिए बना हुआ है जोखिम, ये लगाएं केसर का तिलक

[ad_1]

ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। सूर्य सिंह राशि में हैं। बुध और मंगल कन्‍या राशि में हैं। शुक्र तुला राशि में हैं। चंद्रमा और केतु वृश्चिक राशि में हैं। शनि मकर राशि में हैं। गुरु कुंभ राशि में गोचर में हैं।

राशिफल-
मेष-
जोखिम बना हुआ है। अभी थोड़ा सावधानीपूर्वक आपको आगे बढ़ना है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। छोटी-छोटी चीजें आपको परेशान करेंगी। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। प्रेम, संतान की स्थिति काफी अच्‍छी बनी हुई है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं। कोई समस्‍या की बात नहीं है। शनि से सम्‍बन्धित चीजों का दान करें। नीली या लोहा से बनी हुई चीजों का दान करें। आपके लिए बहुत अच्‍छा है।

वृषभ-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। अभी नए व्‍यवसाय की कोशिश न करें। जो चल रहा है उसे ही चलाने की कोशिश करें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। उदर रोग थोड़ा परेशान करेगा। प्रेम की स्थिति पहले से ठीक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं। लाल वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-शत्रु परेशान करने की कोशिश करेंगे। कोई भी व्‍यक्ति जो विरोधी है परेशान करने की कोशिश करेगा। थोड़ा डिस्‍टर्ब हो सकते हैं लेकिन कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक है लेकिन पैरों में चोट न लगे, इसका ध्‍यान रखें। प्रेम की स्थिति ठीक-ठाक है। पैरों में चोट न लगे इसका ध्‍यान रखें। प्रेम की स्थिति काफी अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चलते जा रहे हैं। बजरंग बली की अराधना करना और हनुमान चालीसा का पाठ करना आपके लिए अच्‍छा होगा।

कर्क-जीवन में इस समय लक्ष्‍य बहुत साफ नहीं दिखाई देगा। इस वजह से कुछ मानसिक परेशानी हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा प्रभावित दिख रहा है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम रहेगी। व्‍यापारिक स्थिति आपकी सही है। कोई समस्‍या नहीं है। हरी वस्‍तु का दान करना और लाल वस्‍तु अपने पास रखना आपके लिए अच्‍छा रहेगा।

सिंह-सीने में विकार की आशंका है। गृहकलह के शिकार हो सकते हैं। अभी नए भौतिक सुख-संपदा या भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी पर थोड़ा रोक लगा दें। स्‍वास्‍थ्‍य बेहतर चल रहा है। रक्‍तचाप पर ध्‍यान रखें। प्रेम और संतान मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलेंगे। तांबे की कोई भी वस्‍तु अपने पास रखें। हनुमान चालीसा का पाठ करें। अच्‍छा रहेगा।

कन्‍या-पराक्रम रंग लाएगा। अपनों और अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। अपने भी स्‍वास्‍थ्‍य पर थोड़ा ध्‍यान देने की जरूरत है। प्रेम चलता रहेगा। व्‍यापार भी आपका ठीक दिख रहा है। शनिदेव की अराधना करते रहें और अच्‍छा होगा।

तुला-मुख रोग के शिकार हो सकते हैं। कुटुम्‍बीजनों से अनबन संभव है। रुपए-पैसे का आवक रहेगा लेकिन थोड़ी कठिनाई के साथ। अभी निवेश पर रोक लगा दें। प्रेम बढ़िया, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से थोड़ा कठिनाइयों भरा सफर रहेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-ओजस्‍वी-तेजस्‍वी बने रहेंगे। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्‍धता रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

धनु-साझेदारी में थोड़ी समस्‍या होगी। खर्च को लेकर परेशान हो सकते हैं। खर्च की अधिकता से कर्ज की स्थिति आ सकती है। थोड़ा सा बचकर पार करें। प्रेम पहले से बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप ठीक चल रहे हैं लेकिन थोड़ी खटपट चल रही है। बजरंग बली का पाठ करते रहें। केसर का तिलक लगाएं।

मकर-आर्थिक मामले सुलझेंगे। धन का स्रोत सही होना चाहिए, ध्‍यान रखें। कुछ भ्रामक समाचार की प्राप्ति हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम पहले से बेहतर, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप करीब-करीब सही चल रहे हैं। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-जोखिम से उबर चुके हैं। धीरे-धीरे काम भी ठीक चलने लगा है। व्‍यापार सही चल रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। प्रेम की स्थिति काफी अच्‍छी है। गणेश जी की अराधना करें। लाल वस्‍तु का दान करें।

मीन-भाग्‍य साथ देगा। भाग्‍यवश भी कुछ काम बनेंगे। बस स्‍वास्‍थ्‍य पर थोड़ा ध्‍यान देने की जरूरत है। अभी प्रेम का पूरा साथ नहीं मिलेगा, फिर भी बहुत जल्‍द कुछ अच्‍छा होने वाला है। सामान्‍य से बेहतर समय है। बजरंग बली की अराधना करें। लाल वस्‍तु पास रखें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर। 

 

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *