PM मोदी आज सरदारधाम भवन का उद्घाटन करेंगे: 200 करोड़ रुपए की लागत से भवन तैयार, 1.6 हजार स्टूडेंट्स के लिए आवासीय सुविधाएं; 50 लग्जरी कमरों का रेस्ट हाउस भी

PM मोदी आज सरदारधाम भवन का उद्घाटन करेंगे: 200 करोड़ रुपए की लागत से भवन तैयार, 1.6 हजार स्टूडेंट्स के लिए आवासीय सुविधाएं; 50 लग्जरी कमरों का रेस्ट हाउस भी

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • PM Narendra Modi Inaugurate Sardardham Bhavan Ahmedabad Hostel Facility Students

अहमदाबाद21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
PM मोदी आज सरदारधाम भवन का उद्घाटन करेंगे: 200 करोड़ रुपए की लागत से भवन तैयार, 1.6 हजार स्टूडेंट्स के लिए आवासीय सुविधाएं; 50 लग्जरी कमरों का रेस्ट हाउस भी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अहमदाबाद में सरदारधाम भवन का उद्घाटन करेंगे। यह भवन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले ग्रामीण इलाकों की लड़कियों और लड़कों को छात्रावास की सुविधा मुहैया कराएगा। पाटीदार समाज की ओर से विकसित इस कॉम्प्लेक्स में स्टूडेंट्स को उचित दर पर ट्रेनिंग, बोर्डिंग और रहने की सुविधा मिलेगी।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने शुक्रवार को बताया कि PM मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुबह 11 बजे सरदारधाम फेज-II कन्या छात्रावास का भूमि पूजन भी करेंगे। कार्यक्रम के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल भी मौजूद रहेंगे।

200 करोड़ रुपए की लागत से पहले फेज का काम पूरा
PMO के अनुसार, सरदारधाम एजुकेशनल और सामाजिक बदलाव, समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान और युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराने की दिशा में काम कर रहा है। सरदारधाम की वेबसाइट के अनुसार, अहमदाबाद में भवन के पहले फेज का काम 200 करोड़ रुपए की लागत से पूरा हुआ है। यह अहमदाबाद-गांधीनगर सीमा क्षेत्र में वैष्णोदेवी सर्कल के पास 11,672 वर्ग फुट में बनाया गया है।

सरदारधाम में 1.6 हजार स्टूडेंट्स के लिए आवासीय सुविधाएं
सरदारधाम में 1.6 हजार स्टूडेंट्स के लिए आवासीय सुविधाएं, 1 हजार कंप्यूटर सिस्टम, ई-लाइब्रेरी, हाई टेक क्लासरूम, जिम, ऑडिटोरियम, 50 लग्जरी कमरों के साथ रेस्ट हाउस और राजनीतिक बैठकों के लिए दूसरी सुविधाएं हैं।

1 हजार स्टूडेंट्स की क्षमता वाली लाइब्रेरी
इस भवन में 1 हजार स्टूडेंट्स की क्षमता वाली लाइब्रेरी, 450 सीटिंग कैपेसिटी का ऑडिटोरियम, 1 हजार लोगों को क्षमता के दो मल्टीपर्पज हॉल, इनडोर गेम और दूसरी सुविधाएं हैं। भवन के सामने सरदार वल्लभभाई पटेल की 50 फीट ऊंची ब्रॉन्ज की मूर्ति स्थापित है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *