अब आसान नहीं टूरिस्टों का लाहौल स्पीति पहुंचना: 3 जगह कार चालकों को देना होगा 430 रुपए टैक्स; बस-ट्रक वालों को चुकाने होंगे 1220, बाइक सवारों की जेब भी होगी हल्की
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Himachal
- Shimla
- To Reach Lahaul Spiti, You Will Have To Pay Three Places In Your Car, Rs 430 Tax, Bus And Truckers Will Have To Pay Rs 1220, Bike Riders Will Also Have To Lighten Their Pockets
शिमला/कुल्लू8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अटल टनल के नोर्थ पोर्टल पर लगाया गया बैरियर।
हिमाचल प्रदेश के सबसे खूबसूरत इलाके लाहौल स्पीति में घूमने के लिए सैलानियों को अब अपनी जेब और ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। अटल टनल क्रॉस करते ही उन्हें शुल्क देना होगा। अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल पर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) ने बैरियर स्थापित करके सैलानियों से शुल्क वसूलना शुरू कर दिया है। यहां से एकत्रित होने वाली राशि को स्थानीय क्षेत्र के विकास में लगाया जाएगा। अटल टनल से रोहतांग जाने वाले सैलानियों की संख्या दिन प्रतिदिन बड़ी है। ऐसे में सैलानियों को सुविधाएं देने के लिए भी टैक्स लगना शुरू हुआ है।
अटल टनल से होकर गुजरते वाहन
इस तरह रहेगा एंट्री टैक्स
दो पहिया वाहनों के 50 रुपए, छोटी कार से 200, एसयूवी और एमयूवी वाहन के 300 रुपए, बस व ट्रक के 500 रुपए वसूले जाएंगे। अभी रोजाना यहां से 150 से 200 के करीब बाहरी राज्यों से आने वाले सैलानी गुजर रहे हैं। प्रशासन का भी मानना है कि विंटर सीजन शुरू होने के चलते कम सैलानी पहुंच रहे हैं। कुछ समय बाद बर्फबारी भी शुरू हो जाएगी, जिससे ये संख्या और भी कम हो जाएगी। एसडीएम केलांग प्रिया नागटा ने बताया कि अटल टनल के नोर्थ पोर्टल में विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) ने बैरियर स्थापित किया है। इससे एकत्रित होने वाली राशि स्थानीय विकास पर खर्च होगी।
आइए समझते हैं किस तरह लगेगा चार्ज
बाहरी राज्यों से आने वाले सैलानी जब मनाली पहुंचते हैं तो सबसे पहले मनाली के आलू ग्राउंड के पास ग्रीन टैक्स लगता है। यहां पर बाइक सवार से 100 रुपए, प्राइवेट छोटी गाड़ियों से 200, अन्य पैसेंजर वाहन से 300 और ट्रक या बस से 500 रुपए लिए जाते हैं। अगर मनाली के बाद रोहतांग की ओर जाना है तो डोहलू नाला के पास एनएचएआई का टोल प्लाजा है। यहां पर भी पैसे देने पड़ते हैं। बस और ट्रक को एक तरफा के लिए 220, छोटे वाहनों को 30 रुपए देने होते हैं। वहीं अब तीसरा शुल्क अटल टनल के नोर्थ पोर्टल पर लगेगा। यहां पर 50, 200, 300, 500 के हिसाब से शुल्क लिया जा रहा है।
अटल टनल के नोर्थ पोर्टल पर लगने वाले शुल्क की रेट लिस्ट।
लाहौल स्पीति पहुंचने तक देना होगा इतना पैसा
अगर लाहौल स्पीति तक बाइक पर जाना है तो 180 रुपए शुल्क लगेगा। अगर अपने निजी वाहन से जा रहे हैं तो 430 रुपए देने होंगे। बस या ट्रक में जा रहे हैं तो 1220 का शुल्क अदा करना होगा। यह शुल्क तीनों जगह का मिलाकर बनता है।
टकोली के पास लगने जा रहा एक और टोल बैरियर
मंडी-कुल्लू की सीमा पर स्थित टकोली नामक स्थान पर एनएचएआई एक और बैरियर लगाने जा रही है, जिसका काम अभी चल रहा है। कुछ ही समय बाद यहां पर भी टैक्स लगना शुरू हो जाएगा। ऐसे में सैलानियों को मनाली पहुंचने के लिए अपनी जेब और ढीली करनी होगी। अगर मनाली से ऊपर रोहतांग या लाहौल स्पीति जाना है, तब और खर्चा करना पड़ेगा।
[ad_2]
Source link