कोरोना के खतरे पर पंजाब सरकार का बड़ा फैसला: वैक्सीन की एक भी डोज न लेने वाले सरकारी कर्मचारी जबरन छुट्टी पर भेजे जाएंगे; आंगनवाड़ी सेंटर खोलने वाला पहला राज्य बनेगा पंजाब
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Jalandhar
- Punjab Government’s Big Decision On The Threat Of Corona, Government Employees Who Do Not Take A Single Dose Of Kovid Vaccine Will Be Sent On Leave; Punjab To Become First State To Open Anganwadi Center
जालंधर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना के खतरे को देखते हुए पंजाब की कैप्टन सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। शुक्रवार को कोविड रिव्यू बैठक में CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि जिस कर्मचारी को कोविड वैक्सीन की एक भी डोज न लगी हो, उसे जबरन छुट्टी पर भेजा जाएगा। इसके लिए 15 सितंबर तक की डेडलाइन तय कर दी गई है। इस आदेश से सिर्फ उन्हीं कर्मचारियों को छूट मिलेगी, जो स्वास्थ्य कारणों से वैक्सीन नहीं लगवा सकते।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि यह कदम पंजाब के लोगों को कोरोना से बचाने के लिए उठाया गया है ताकि जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन लगवा ली है, उन्हें वैक्सीन से लगातार झिझकने वालों की कीमत न चुकानी पड़े। इसके अलावा उन्होंने उन टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ को ड्यूटी ज्वाइन करने की इजाजत दे दी है, जिन्होंने कम से कम 4 हफ्ते पहले कोविड वैक्सीन की एक डोज ले ली हो। हालांकि उन्हें कोविड टेस्ट की वीकली RTPCR नेगेटिव रिपोर्ट देनी होगी। जिन्हें साथ में कोई दूसरी बीमारियां हैं और वो कोविड की दोनों डोज ले चुके हैं, उन्हें सिर्फ एक ही बार यह रिपोर्ट देनी होगी।
स्टाफ फुल वैक्सीनेट हो तभी खुलेंगे आंगनवाड़ी सेंटर
इसके अलावा कैप्टन ने पंजाब में इसी महीने में आंगनवाड़ी सेंटर खोलने के लिए सामाजिक सुरक्षा विभाग को इजाजत दे दी है। हालांकि इसके लिए स्टाफ को वैक्सीन लगी होनी अनिवार्य है। पंजाब आंगनवाड़ी सेंटर खोलने वाला पूरे देश में पहला राज्य होगा।
कोविड से जुड़ी बंदिशें 30 सितंबर तक बढ़ीं
वहीं, पंजाब सरकार ने कोविड से जुड़ी बंदिशें 30 सितंबर तक बढ़ा दी हैं। आगामी फेस्टिवल सीजन में सभी तरह की भीड़ इकट्ठी करने की लिमिट 300 कर दी गई है। इसमें राजनीतिक रैलियों व कार्यक्रमों को भी शामिल किया गया है। यहां भी मास्क व सोशल डिस्टेंस रखना अनिवार्य होगा। वहीं, ऐसे कार्यक्रमों के स्टाफ को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगी होनी अनिवार्य है।
रेस्टोरेंट व मैरिज पैलेस की चेकिंग के लिए ज्वाइंट फ्लाइंट स्क्वायड
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने डीजीपी दिनकर गुप्ता को कहा कि पंजाब में कोविड की बंदिशों को सख्ती से लागू किया जाए। डीजीपी ने कहा कि कोरोना केस कम होने के बाद मास्क को लेकर लोग ढील बरतने लगे हैं। सेहत विभाग को पुलिस की मदद से इसे सख्ती से लागू करना चाहिए। कैप्टन ने चीफ सेक्रेटरी विनी महाजन को कहा कि वह पुलिस व प्रशासन की ज्वाइंट फ्लाइंग स्क्वायड बनाए। हर जिले में ऐसी टीमें रेस्टोरेंट, मैरिज पैलेस व ऐसी अन्य जगहों पर रेड कर कोविड नियमों की जांच करेंगे।
[ad_2]
Source link