पड़ोसी मुल्क पाक की नापाक हरकत: तरनतारन के नौशहरा डाला में ड्रोन के जरिये भेजी 6 किलो हेरोइन की खेप, बीएसएफ के जवानों ने की 16 राउंड फायरिंग
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Pakistan Sent A Consignment Of 6 Kg Heroin Through Drone To Nowshera Dala In Tarn Taran
तरनतारन2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सीमा पर गश्त करते जवानों की फाइल फोटो
पड़ोसी मुल्क पाक की तरफ से नापाक हरकतों का दौर लगातार जारी है। कभी हथियार भेज देता है तो कभी युवा भारत की नसें खोखली करने के लिए नशे की खेप सीमा के इस पार भेज दी जाती है। गुरुवार देर रात फिर से ऐसी ही एक हरकत सामने आई है। बताया जा है कि सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने देर रात पाकिस्तान की तरफ से आसमान पर हलचल महसूस की। जब फायरिंग शुरू की गई तो आसमान में नापाक मनसूबों के साथ उड़ाया गया लापता हो गया। इसके बाद शुक्रवार सुबह सर्च में सीमावर्ती इलाके में हेरोइन के 6 पैकेट बरामद किए गए हैं। अभी तक ड्रोन की गिरने या वापस लौटने की पुष्टि नहीं हो रही है।
घटना तरनतारन जिले के गांव नौशहरा डाला के अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाके की है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात करीब सवा 11 बजे सराय अमानत खां पोस्ट के पास पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन को भारतीय इलाके में दाखिल होते देखा। चौकसी बरतते हुए जवानों ने ड्रोन पर 16 राउंड फायर किए, जिसके चलते ड्रोन लौट गया।
इसके बाद शुक्रवार सुबह साढ़े 4 बजे सर्च आभियान शुरू किया तो बीओपी नौशहरा के पास हेरोइन के 6 पैकेट देखे गए, जिनको कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि उस ड्रोन को बीएसएफ जवानों ने गिरा दिया है या वह वापस पाकिस्तान लौट गया है।
हालांकि पाकिस्तान की तरफ से यह पहली घटना नहीं है। बीते वर्षों में कई बार हथियार और नशा ड्रोन के जरिये आ चुका है, वहीं ध्यान रहे कि हाल ही में 3 सितंबर की रात साढ़े 12 बजे खेमकरण सेक्टर के पास एक साथ दो ड्रोन देखे गए थे। जवानों ने फायर किए, मगर अगली सुबह सर्च आभियान के दौरान कुछ भी बरामद नहीं हो पाया था।
दूसरी ओर पंजाब को दहलाने की साजिश बाबत कई सुराग हाथ लगने के बाद खुफिया एजेंसियों ने अगस्त माह में अलर्ट किया था। इसके बाद राज्यभर में असलाह, गोला बारूद, नशे की खेप पुलिस की और से बरामद की जा चुकी है। हालांकि यह भी रिपोर्ट है कि पाक की ओर से ड्रोन के माध्यम से राज्य में भारी संख्या में गोला बारूद और असलाह पंजाब पहुंचने की भी खबर है।
[ad_2]
Source link